प्रश्न
1. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) सिकंदर शाह–इब्राहिम लोदी–बहलोल खान लोदी
(b) सिकंदर शाह–बहलोल लोदी– इब्राहिम लोदी
(c) बहलोल खान लोदी–सिकंदर शाह–इब्राहिम लोदी
(d) बहलोल खान लोदी–इब्राहिम लोदी-सिकंदर शाह
2. अकबर के राज्य काल में निम्नलिखित में से कौन-सी दरबार की भाषा थी?
(a) हिन्दी (b) उर्दू (c) फारसी (d) अरबी
3. निम्नलिखित में से किसने मुहम्मद शाह द्वारा जगत सेठ की उपाधि प्राप्त की थी?
(a) हीरानन्द शाह (b) अमीचन्द
(c) फतेहचन्द (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. शिवाजी के अष्ट प्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था –
(a) पेशवा (b) सचिव (c) पण्डित राव (d) सुमन्त
5. प्रथम कर्नाटक युद्ध के बाद किसको डूप्ले द्वारा हैदराबाद में तैनात किया गया था?
(a) बूर्दोनाय (b) लाली (c) मैल्कॉम (d) बूसी
6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हेक्टर मुनरो - बक्सर का युद्ध
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स - आंग्ल-नेपाल युद्ध
(c) लॉर्ड वेलेजली - चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लार्ड कार्नवालिस - तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
7. 1857 की क्रांति के परिणामस्वरूप अंग्रेजी सरकार ने भारत में अनेक परिवर्तन किये। निम्न में से कौन नहीं है-
(a) सेना का पुनर्गठन किया गया एवं भारतीय सैनिकों की तुलना में अंग्रेजी सैनिकों को बढ़ा दिया गया।
(b) भारत में सीमा विस्तार की नीति त्याग दी गई
(c) ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी के हाथ से शासन व्यवस्था अपने हाथ में ले लिया।
(d) मुसलमानों के प्रति सरकार ने उदारता दिखाई
8. प्रार्थना समाज, यंग इंडिया, लोकहितवादी, सत्यशोधक समाज, रहनुमाई म़ाजदायसन सभा के लिए निम्न विकल्पों में से सही संयोजन पहचानिए :
(a) गोपाल हरी देशमुख, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, ज्योतिया फुले, नौरोजी फरदोनजी
(b) आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फरदोनजी
(c) आत्माराम पांडुरंग, ज्योतिबा फुले, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, नौरोजी फरदोनजी
(d) नौरोजी फरदोनजी, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन स्वदेशी आन्दोलन के विषय में सत्य नहीं है?
(a) महिलाओं ने आन्दोलन में विदेशी चूडि़याँ पहनना अस्वीकार कर दिया
(b) धोबियों ने विदेशी वस्त्रों को धोने का पक्ष लिया, जिससे उनकी आय बढ़े।
(c) बंगाल में गणपति और शिवाजी त्यौहार स्वदेशी के प्रचार के माध्यम बने
(d) ‘अमार सोनार बांग्ला’ गीत रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा इस आन्दोलन के दौरान लिखा गया था
10. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से कौन मेरठ षड़्यंत्र केस के कैदियों का बचाव करने के लिए आगे आया था?
1. जवाहरलाल नेहरू 2. मु़जफ़्फर अहमद
3. पी.सी. जोशी 4. एम.सी. छागला
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-
1. (C): दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का सही क्रम इस प्रकार है–बहलोल लोदी, सिकंदर लोदी, इब्राहिम लोदी। बहलोल लोदी ने 1451 ई. में अफगान राज्य की स्थापना की थी, उसने 1459 ई. तक शासन किया। उसके बाद 1489 ई. में ही सिकन्दर लोदी सुल्तान बना। सिकन्दर `गुलरुखी' उपनाम से कविताएँ लिखता था। उसने 1517 ई. तक शासन किया। इब्राहिम लोदी ने 1517 ई. से 1526 ई. तक शासन किया। पानीपत के प्रथम युद्ध (1526 ई.) में बाबर द्वारा पराजित होने के बाद इब्राहिम लोदी के साथ-साथ लोदी वंश भी समाप्त हो गया।
2. (C): अकबर के शासनकाल में फारसी भाषा दरबार की प्रमुख भाषा थी। इसके अतिरिक्त इस काल में फारसी भाषा के विकास के लिए शासकीय तौर पर महत्वपूर्ण प्रयास किये गये। फारसी भाषा के विकास के लिए दिल्ली, आगरा, फतेहपुर सीकरी, लखनऊ, ग्वालियर आदि स्थानों पर महत्वपूर्ण शिक्षा केन्द्रों की स्थापना की गयी। इन मकतबों तथा मदरसों में फारसी भाषा के माध्यम से शिक्षा दी जाती थी। इस काल में जितने भी ग्रन्थ लिखे गये वे सभी फारसी भाषा में ही लिखे गये। फारसी के साथ-साथ संस्कृत तथा उर्दू भाषा का भी विकास हो रहा था।
3. (C): मुगल शासक मुहम्मद शाह ने बंगाल के व्यापारी फतेहचन्द को ‘जगतसेठ’ की उपाधि प्रदान की थी। फरवरी 1757 में क्लाइव ने अलीनगर की सन्धि पर हस्ताक्षर किये। इसके अनुसार अंग्रेजों को व्यापार के पुराने अधिकार मिल गये जिनमें कलकत्ता की किलाबन्दी करने की अनुमति भी प्राप्त हो गयी। उनकी क्षतिपूर्ति का भी प्रण किया गया। अब अंग्रेज अक्रांन्ता की भूमिका में थे। नवाब के प्रमुख अधिकारी उससे असन्तुष्ट थे क्लाइव ने इसका लाभ उठाकर एक षड्यंत्र रचा, जिसमें नवाब का प्रधान सेनापति मीर जाफर बंगाल का एक प्रभावी साहूकार जगतसेठ, रायदुर्लभ तथा अमीचन्द्र एक बिचौलिया के रूप में सम्मिलित हुए। संभवत: कूटनीति में क्लाइव दक्ष था। उसने जगतसेठ को भय दिखाया, मीर जाफर की महत्वाकांक्षाओं को जगाया तथा बिना लड़े ही युद्ध जीत लिया। के.एम. पन्निकर के अनुसार यह एक सौदा था जिसमें बंगाल के धनी सेठों तथा मीर जाफर ने नवाब को अंग्रेजों के हाथ बेंच डाला।
4. (D): अष्टप्रधान के अंतर्गत पेशवा, अमात्य, वाकियानवीस, सुमंत शुरूनवीस, सर-ए-नौबत, पण्डितराव एवं न्यायाधीश - आठ पद साqम्मलित थे। सुमंत विदेश मंत्री का कार्य करता था। शिवाजी के राज्य के विदेशी मामलों की देखरेख करने वाला कार्य दबीर या सुमंत नाम का प्रशासनिक अधिकारी करता था।
5. (D): प्रथम कर्नाटक युद्ध के पश्चात् डूप्ले द्वारा द्वारा बूसी को हैदराबाद में तैनात किया गया था। डूप्ले ने अनिश्चित अवस्था से राजनैतिक लाभ उठाने की सोची तथा मु़जफ़्फरजंग को दक्कन की सूबेदारी तथा चन्दा साहिब को कर्नाटक की सूबेदारी के लिए समर्थन देने की बात सोची। अपरिहार्य रूपेण अंग्रेजों को नासिरजंग तथा अनवरुद्दीन का साथ देना पड़ा। डूप्ले को अद्वितीय सफलता मिली। मु़जफ्फरजंग चन्दा साहिब तथा फ्रेन्च सेनाओं ने 1749 ई. के अगस्त मास में वैल्लोर के समीप अम्बूर के स्थान पर अनवरुद्दीन को हराकर मार दिया। दिसंबर 1750 ई. में नासिरजंग भी एक संघर्ष में मारा गया। मु़जफ़्फरजंग दक्कन का सूबेदार बन गया तथा उसने अपने हितकारियों को बहुत से उपहार दिए। डूप्ले को कृष्णा नदी के दक्षिणी भाग में मुगल प्रदेशों का गवर्नर नियुक्त कर दिया। उत्तरी सरकारों के कुछ जिले भी फ्रांसीसियों को दे दिए। इसके अतिरिक्त मु़जफ्फरजंग की प्रार्थना पर एक फ्रेन्च सेना की टुकड़ी बुस्सी की अध्यक्षता में हैदराबाद में तैनात कर दी गई। 1751 ई. में चन्दा साहिब कर्नाटक के नवाब बन गए। डूप्ले इस समय अपनी राजनैतिक शक्ति की चरम सीमा पर पहुँच गया था।
6. (D): तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध 1817 ई. से 1818 ई. तक लड़ा गया। यह युद्ध अंतिम रूप से लार्ड हेस्टिंग्स के भारत के गवर्नर जनरल बनने के बाद लड़ा गया न कि लार्ड कार्नवालिस के समय में।
7. (D): 1857 की क्रान्ति के बाद अंग्रेजी सरकार ने भारत में अनेक परिवर्तन किये सेना का पुनर्गठन किया गया बंगाल प्रेसीडेन्सी में यूरोपीय तथा भारतीय सैनिकों का अनुपात 1 : 2 और मद्रास तथा बम्बई प्रेसीडेन्सियों में यह अनुपात 3 : 1 कर दिया गया। भारत में सीमा विस्तार की नीति त्याग दी गयी और भारत का शासन कम्पनी के हाथ से निकलकर ब्रिटिश राजमुकुट को सौंप दिया गया।
8. (B): सही सुमेलन निम्न है–
संस्था - संस्थापक
प्रार्थना समाज (1867) - आत्मारंग पांडुरंग
यंग इंडिया (1919) - मोहनदास करमचंद गाँधी
लोकहितवादी - गोपाल हरि देशमुख
सत्यशोधक समाज (1873) - ज्योतिबा फुले
रहनुमाई माजदायासन सभा (1851)- नौरोजी फरदोन जी
9. (B): बंगाल विभाजन के विरोध में उत्पन्न आन्दोलन पर बारीसाल सम्मेलन (1906) के अध्यक्ष एस. अब्दुल रसूल ने कहा था ‘पिछले 50 से 100 सालों के दौरान हम जो हासिल नहीं कर सकें, वह हमने छह महीने में हासिल कर लिया है। बंगाल विभाजन जैसी शर्मनाक घटना से महान राष्ट्रीय आन्दोलन (स्वदेशी आन्दोलन) को जन्म दिया है। स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन द्वारा महिलाओं ने आन्दोलन में भाग लिया। विदेशी चूडि़याँ पहनना अस्वीकार कर दिया। बंगाल में गणपति और शिवाजी त्योहार स्वदेशी के प्रचार के माध्यम बने। रवीन्द्र नाथ टैगोर ने इसी आन्दोलन के दौरान ‘‘अमार सोनार बांग्ला’’ गीत की रचना की। धोबियों ने भी विदेशी वस्त्रों को धोने से इन्कार कर दिया तथा महिलाओं ने शराब की दुकानों पर धरना दिया।
10. (C): मार्च, 1929 में सरकार ने 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें क्रान्तिकारी राजनीतिकर्मी तथा ट्रेड यूनियन के लोगों के साथ तीन ब्रिटिश कम्युनिस्ट भी थे - (1) फिलिप स्प्रेट (2) बेन ब्रैडले (3) लेस्टर हचिन्सन। सरकार का मूल मकसद यूनियन आंदोलन को समाप्त करना और कम्युनिस्टों को राष्ट्रीय आंदोलन से अलग-थलग करना था। 31 अभियुक्तों पर मेरठ में मुकदमा चलाया गया। मेरठ राजद्रोह कांड तत्काल राष्ट्रीय महत्व धारण कर गया। कैदियों को बचाने के लिए अनेक राष्ट्रवादी सामने आये जिनमें जवाहर लाल नेहरू, एम. ए. अंसारी तथा एम. सी. छागला भी थे। मुकदमें का फैसला 16 जनवरी, 1933 ई. को सुनाया गया। 27 अभियुक्तों को कड़ी सजा दी गई। मुजफ्फर अहमद को सबसे बड़ी और सबसे कड़ी सजा देने का फैसला किया गया।
Tags:
Question & Answer