भारत का पहला एल्युमिनियम फ्रेट रेक

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक का उद्घाटन किया।
  • 16 अक्टूबर को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एल्युमिनियम फ्रेट रेक - 61 BOBRNALHSM1 का उद्घाटन किया गया और इसका गंतव्य बिलासपुर है।
  • यह रेक 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के लिए एक समर्पित प्रयास है।
  • यह पूरी तरह से आरडीएसओ, हिंडाल्को और बेस्को वैगन्स के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • अधिसंरचना पर बिना वेल्डिंग के पूरी तरह से लॉकबोल्टेड निर्माण।
  • इसका टेयर सामान्य स्टील रेक से 3.25 टन कम है और इसकी अतिरिक्त वहन क्षमता 180 टन की है जिसके परिणामस्वरूप प्रति वैगन प्रवाह- क्षमता (थ्रूपुट) अपेक्षाकृत ऊंची है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts