देश का पूर्ण डिजिटल साक्षरता वाला पहला ग्राम पंचायत

  • केरल राज्य का पुल्लमपारा ग्राम पंचायत देश का पूर्ण डिजिटल साक्षरता वाला ग्राम पंचायत बन गया है।
  •  इसकी अधिकारिक घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वेंजारामूडु के पास मामूडु में एक समारोह में की है। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सरकारी सेवाओं के साथ-साथ, आमजन के लिए डिजिटल साक्षरता भी जरुरी है।
  • केरल सरकार ने इसके लिए पुल्लमपारा पंचायत में समाज के सबसे वंचित वर्गों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए 15 अगस्त, 2021 को ‘डिजी पुल्लमपारा’ योजना शुरू की थी। 
  • यह योजना पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों, कुडुम्बश्री इकाइयों और अन्य स्वयं सहायता समूहों के स्वयंसेवकों की मदद से चलाई गई थी।
  • डिजिटल साक्षरता का अर्थ, इंटरनेट के मदद से सभी प्रकार के कौशलों, सीखने के तरीकों को डिजिटल दुनिया के अनुकूल बनाने से है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts