महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022

  • निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने भोपाल में 6वीं एलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीते।
  • निकहत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में रेलवे की अनामिका को 4-1 से हराया जबकि लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा फाइनल में सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को 5-0 से हराया।
  • टूर्नामेंट में हरियाणा की मनीषा (57 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा), रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) की साक्षी (52 किग्रा) और मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते।
  • 26 दिसंबर को समाप्त हुई राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कुल 302 मुक्केबाजों ने 12 भार वर्गों में भाग लिया था।
  • रेलवे की टीम 10 पदक - पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही।
  • मध्य प्रदेश एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि हरियाणा दो स्वर्ण और दो कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

National Conference of Chairpersons of Public Service Commissions

On December 19, the National Conference of Chairpersons of Public Service Commissions was inaugurated by President Droupadi Murmu in Hyderab...

Popular Posts