आईआईटी कानपुर ने एक कृत्रिम हृदय बनाया

  • आईआईटी कानपुर ने एक कृत्रिम हृदय विकसित किया है।
  • इससे लोगों को तीव्र हृदय संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी। ऐसे गंभीर मरीजों में कृत्रिम दिल लगाए जा सकते हैं।
  • इस कृत्रिम हृदय को आईआईटी कानपुर और देश भर के हृदय रोग विशेषज्ञों ने विकसित किया है।
  • जानवरों पर परीक्षण फरवरी 2023 या मार्च 2023 से शुरू होगा।
  • जानवरों पर ट्रायल सफल होने के बाद अगले दो साल में इंसानों में ट्रांसप्लांटेशन किया जा सकता है।
  • भारत में 80% उपकरण और इम्प्लांट विदेशों से आयात किए जा रहे हैं।
  • भारत देश के अंदर केवल 20% उपकरण और इम्प्लांट का निर्माण करता है।
  • आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदिकर ने कहा कि भारत में प्रति 1000 जनसंख्या पर केवल 8 डॉक्टर हैं।
  • जनवरी 2022 में, आईआईटी कानपुर के स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी ने हृदयंत्र के लॉन्च की घोषणा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India re-elected as member of United Nations Peacebuilding Commission

India has been re-elected to the UN Peacebuilding Commission for the term 2025-2026. Since the establishment of the Peacebuilding Commission...

Popular Posts