प्रो कबड्डी लीग,2022

  • जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 जीता।
  • जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुनेरी पल्टन को 33-29 से हराया। यह जयपुर पिंक पैंथर्स का दूसरा खिताब है।
  • जयपुर की ओर से वी अजीत, सुनील कुमार और अर्जुन देशवाल ने छह-छह अंक हासिल किए।
  • जयपुर पिंक पैंथर्स को पुरस्कार राशि के रूप में 3 करोड़ रुपये मिले जबकि उपविजेता पुनेरी पल्टन को पुरस्कार राशि के रूप में 1.80 करोड़ रुपये मिले।
  • अर्जुन देशवाल ने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीता।
  • रेडर ऑफ द सीजन का पुरस्कार बेंगलुरु बुल्स के भरत को गया।
  • अंकुश ने डिफेंडर ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीता जबकि यंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार नरेंद्र को गया।
  • अर्जुन देशवाल ने सीजन में सबसे ज्यादा अंक (296) अर्जित किया जबकि सबसे ज्यादा सुपर टैकल परवेश भैंसवाल ने किए।
  • प्रो कबड्डी लीग पुरुषों के लिए कबड्डी लीग है। इसे 2014 में लॉन्च किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Rajasthan Jail Prahari Solved Papers & Practice Book 2025_26

Rajasthan Jail Prahari Solved Papers & Practice Book 2025_26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts