- पीटी उषा राज्यसभा के उपसभापति पैनल में शामिल होने वाली पहली मनोनीत सांसद बनीं।
- 19 दिसंबर को, उन्हें उप-सभापि के पैनल में नामित किया गया जो सभापति और उपसभापति के उपलब्ध नहीं होने पर सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं।
- वाईएसआर कांग्रेस के फ्लोर लीडर वी विजयसाई रेड्डी को भी उषा के साथ पैनल में नामित किया गया है।
- पैनल में अब दो महिलाओं सहित नौ सदस्य हैं।
- यह पहला मौका है जब सदन के किसी मनोनीत सदस्य को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags:
चर्चित व्यक्ति