प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(19-01-2023)


1. किसे भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है?

(a) अलकेश कुमार शर्मा 

(b) पंकज कुमार सिंह 

(c) अजीत डोभाल 

(d) ब्रिजेश मिश्रा 

2. सिबी जॉर्ज को हाल ही में किस देश में अगले भारतीय राजदूत के रूप में नामित किया गया है?

(a) मार्शल आइलैंड्स

(b) गुयाना 

(c) फ़िनलैंड 

(d) नार्वे

3. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली हेल्थ वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

(a) गुवाहाटी 

(b) अहमदाबाद  

(c) श्रीनगर 

(d) तिरुवनंतपुरम

4. कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री में कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू हो गया है, कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) गुजरात 

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

5. किस भारतीय-अमेरिकी को 'मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?

 

(a) हरमीत ढिल्लों

(b) कृष्णा वविलाला 

(c) रोहित खन्ना 

(d) माया अजमेरा

6. पीएम मोदी ने किस शहर में सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया?

(a) वाराणसी

(b) बस्ती

(c) कानपुर

(d) झांसी

7. किस संस्था ने 'ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट' जारी की है?

(a) नीति आयोग

(b) भारतीय सैन्य अकादमी

(c) एम्स

(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

 8. ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है?

(a) सूर्यकुमार यादव 

(b) हार्दिक पंड्या

(c) अर्शदीप सिंह 

(d) ईशान किशन 

9. इंडियन एयरफोर्स ने किस मिसाइल के, एक्सटेंडेड रेंज एयर लॉन्च वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया? 

(a) ब्रह्मोस

(b) नाग

(c) त्रिशूल 

(d) निर्भय 

10. किस संस्थान को 'G20 साइंस वर्किंग ग्रुप का सचिवालय' नाम दिया गया है?

(a) आईआईटी मद्रास

(b) आईआईटी बॉम्बे

(c) आईआईएससी बेंगलुरु

(d) आईआईटी दिल्ली


उत्तर:-

1. (b) पंकज कुमार सिंह 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह को दो वर्ष के लिए डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार सिंह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है. वह 31 अगस्त 2021 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि तक BSF के 29वें महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रह चुके ब्रजेश मिश्रा को भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. वर्तनाम में अजीत डोभाल भारत के NSA है. 

 

2. (a) मार्शल आइलैंड्स

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिबी जॉर्ज (Sibi George) को समवर्ती आधार पर मार्शल आइलैंड्स में अगले भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. सिबी जॉर्ज 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है. सिबी जॉर्ज वर्तमान में जापान में भारत के राजदूत है, उन्हें टोक्यो में निवास के साथ मार्शल आइलैंड्स में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. मार्शल आइलैंड्स हवाई और फिलीपींस के बीच मध्य प्रशांत महासागर में स्थित देश है.

3. (d) तिरुवनंतपुरम

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक (Health Working Group meeting)  तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया. इस तीन दिवसीय बैठक का मुख्य फोकस स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए डिजिटल हेल्थ इनोवेशन पर है.

 

4. (a) उत्तर प्रदेश 

भारत-रूस जॉइंट वेंचर के तहत, उत्तर प्रदेश के अमेठी के कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री में कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफलों (Kalashnikov AK-203 assault rifles) का निर्माण शुरू हो गया है. रूसी सहयोगी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट (Rosoboronexport) के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमेठी में कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री में 7.62 mm कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों के पहले बैच का उत्पादन शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने AK-203 असॉल्ट राइफल की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया था.

 
 

5. (b) कृष्णा वविलाला 

प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला (Krishna Vavilala) को मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड (MLK Grande Parade Special Award) से सम्मानित किया गया है. कृष्णा वविलाला फाउंडेशन ऑफ इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (PLA) अवार्ड से सम्मानित किया था. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले है.

6. (b) बस्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश के बस्ती में 'सांसद खेल महाकुंभ' 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ी प्रशिक्षण में सुधार के लिए खेल टूर्नामेंट एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए. यह आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से आयोजित किया जा रहा है.

7. (d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में 'ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट' प्रकाशित की है. इस  रिपोर्ट के अनुसार, देश के 6,064 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में आवश्यक सर्जनों और बाल रोग विशेषज्ञों की 80% से अधिक की कमी है. CHC, 30-बेड वाला ब्लॉक-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा केंद्र हैं जो बुनियादी शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, बाल चिकित्सा और सामान्य चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.

8. (a) सूर्यकुमार यादव 

ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी नॉमिनेट किया गया है. इनके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, और इंग्लैंड के सैम कर्रन को भी नामित किया गया है. इसके लिए वोटिंग जनवरी में करायी जाएगी. ICC मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नॉमिनेट किया गया है.

9. (a) ब्रह्मोस

इंडियन एयरफोर्स ने  Su-30 MKI एयरक्राफ्ट से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन को सफलतापूर्वक फायर किया है. इसका टेस्ट बंगाल की खाड़ी में जहाज के टारगेट पर सटीक हमला करते पूरा किया गया. ब्रह्मोस मिसाइल DRDO और रूस के NPO Mashinostroyeniya (NPOM) द्वारा विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस का नाम ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा नदियों के नाम पर रखा गया है. 

10. (c) आईआईएससी बेंगलुरु

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को G20 समूह विज्ञान 20 (S20) के लिए सचिवालय के रूप में नियुक्त किया गया है। 2023 G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और 2023 में S20 का थीम 'अभिनव और सतत विकास के लिए विघटनकारी विज्ञान' (Disruptive Science for Innovative and Sustainable Development) है. साल भर, भारत के विभिन्न हिस्सों में इससे जुड़ी बैठके आयोजित की जाएँगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts