प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-01-2023)

1. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है?

(a) गौतम अडानी

(b) मुकेश अंबानी 

(c) आनंद महिंद्रा 

(d) सुनील भारती मित्तल 

2. भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, भारत में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन कब किया जायेगा?

(a) 10 से 12 अप्रैल, 2023 

(2) 10 से 12 फरवरी, 2023 

 (c) 12 से 14 मार्च, 2023 

 (d) 01 से 05 फरवरी, 2023 

3. किस ब्रिटिश-भारतीय को हाल ही में 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) लक्ष्मी निवास मित्तल

(b) गोपी हिंदुजा

(c) मनीष तिवारी 

(d) किरण मजूमदार-शॉ   

4. कौन सी कंपनी रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस 26 जनवरी से लांच करेगी?

(a) रेलटेल

(b) बीएसएनएल

(c) जिओ

(d) एयरटेल   

 

5. हाल ही में मानव सेवा के लिए बहरीन का आईएसए अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?

(a) कैरोल शील्ड्स

(b) डॉ. संदुक रुइट 

(c) मलिक वाई कहूक

(d) डोनाल्ड टैन

6. किस कंपनी ने वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रदर्शन लक्ष्य निर्धारित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(a) इरेडा

(b) गेल

(c) कोल इंडिया

(d) सेल 

7. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ इंदु भूषण

(b) डॉ. आरएस शर्मा

(c) मुकेश कुमार खेतान

(d) प्रवीण शर्मा

8. हाल ही में भारत के सबसे तेज गेंदबाज कौन बन गए है?

(a) जसप्रीत बुमराह 

(b) उमरान मलिक 

(c) मोहम्मद शमी      

(d) नवदीप सैनी      

9. NTPC ने ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में की है?

(a) गुजरात 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) उत्तराखंड 

(d) हिमाचल प्रदेश 

10. सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारत की पहली महिला आर्मी ऑफिसर कौन है?

(a) पूजा सिंह

(b) आरती शाहा

(c) शिवानी सिंह 

(d) शिवा चौहान 


 

उत्तर:-

1. (b) मुकेश अंबानी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में ग्लोबल लेवल पर नंबर 2 और भारतीयों में नंबर 1 स्थान दिया गया है. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स, उन सीईओ को ग्लोबल लेवल पर मान्यता देता है जो कर्मचारियों, निवेशकों सहित सभी हितधारकों और व्यापक समाज की जरूरतों को संतुलित करके व्यावसायिक मूल्य का निर्माण करते है. अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग इस रैंकिंग में 83 BGI स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. मुकेश अंबानी को 81.7 का BGI स्कोर मिला है.       

 

2. (a) 10 से 12 अप्रैल, 2023 

भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, देश में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन 10 से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य किया जायेगा. इसका आयोजन भारत के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से किया जायेगा. इस ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन वैश्विक व्यवसायों, थिंकर्स और पॉलिसी मेकर्स को एक मंच पर लाने और भारत में पर्यटन के नए अवसरों की तलाश करने के लिए किया जायेगा . इस समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जायेगा.

3. (c) मनीष तिवारी 

ब्रिटिश-भारतीय उद्यमी मनीष तिवारी को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वह जातीय अल्पसंख्यक केंद्रित मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक भी है. यह अवार्ड भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी मिल चुका है. इस अवार्ड के अन्य अन्य प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स शामिल है. मनीष तिवारी ‘हियर एंड नाउ 365’ नामक एजेंसी के भी संस्थापक है.  

 
 

4. (a) रेलटेल

 रेलटेल (RailTel) रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस की शुरुआत 26 जनवरी से करने जा रही है. रेलटेल रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न कंपनी है. रेलटेल ने "उलका टीवी" (ULKA TV) ब्रांड के तहत रेलवायर उपयोगकर्ताओं के लिए IPTV की सर्विस शुरू करेगी. इसके लिए रेलटेल ने हैदराबाद के सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलाया है. वर्तमान में रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार है.     

5. (b) डॉ. संदुक रुइट 

हिमालयन मोतियाबिंद परियोजना (Himalayan Cataract Project) के सह-संस्थापक डॉ. सैंडुक रुइट (Dr. Sanduk Ruit) को मानव  सेवा के लिए बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आईएसए अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार में एक मिलियन डॉलर, प्रमाण पत्र और एक स्वर्ण पदक शामिल है.  डॉ रुइट दूर के नेत्र शिविरों में उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोसर्जिकल ऑपरेशन के विशेषज्ञ है उन्होंने आधुनिक नेत्र चिकित्सा को एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के लिए सस्ता और सुलभ बनाया है.

6. (a) इरेडा 

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा-IREDA) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रदर्शन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के साथ एक समझौता किया है. भारत सरकार ने संचालन से राजस्व के लिए 3,361 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. यह पिछले वर्ष के प्रदर्शन की तुलना में लगभग 18% अधिक है. इरेडा की स्थापना वर्ष 1987 में एक ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था’ के रूप में की गयी थी.

7. (d) प्रवीण शर्मा

प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रवीण 2005 बैच के भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स के अधिकारी हैं. उन्हें पांच साल की अवधि के लिए सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन वर्ष 2018 में किया गया था.

8. (b) उमरान मलिक 

पेस सेंसेशन उमरान मलिक ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए है. उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड रडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी.   

9. (a) गुजरात 

NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना (ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट) को शुरू किया है. यह प्रोजेक्ट NTPC और गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) का एक जॉइंट वेंचर है. इस जॉइंट प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने 30 जुलाई 2022 को रखी थी. इसे प्रोजेक्ट को आदित्यनगर, सूरत में NTPC के कवास टाउनशिप के घरों में H2-NG (natural gas) की सप्लाई के लिए तैयार किया गया है. 

10. (d) शिवा चौहान 

कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बन गयी है. इंडियन आर्मी ने दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्गम बेटल फील्ड सियाचिन में पहली बार एक महिला आर्मी ऑफिसर की तैनाती की है. कैप्टन शिवा चौहान को इसके लिए सियाचिन बैटल स्कूल में एक महीने की हार्ड ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ा है. कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली है. कैप्टन शिवा की पोस्टिंग सियाचिन बेटल फील्ड के 'कुमार पोस्ट' (Kumar Post) पर की गयी है. जो 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts