शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव


  • शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव 27-31 जनवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के माध्यम से एससीओ फिल्म महोत्सव का आयोजन करेगा। 
  • यह एससीओ में भारत की अध्यक्षता को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • 27 जनवरी को कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय केन्द्र (NCPA) के जमशेद भाभा थिएटर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।
  • तमिल फिल्म 'अप्पाथा' महोत्सव की पहली फिल्म होगी। यह महोत्सव एससीओ के विभिन्न देशों की संस्कृतियों के बीच सेतु का काम करेगा।
  • प्रतियोगिता वर्ग से 14 सहित एससीओ के सदस्य देशों की कुल 57 फिल्मों को महोत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
  • स्क्रीनिंग पेडर रोड स्थित फिल्म डिवीजन कॉम्प्लेक्स और वर्ली में एनएफडीसी थिएटर में होगी।
  • मराठी फिल्म 'गोदावरी' और गुजराती फिल्म 'द लास्ट फिल्म शो' को प्रतियोगिता वर्ग में नामांकित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Japan's new prime minister

Liberal Democratic Party leader Shigeru Ishiba will become the next Prime Minister of Japan. Mr Ishiba has won the second round against hard...

Popular Posts