"आईएनएस वागीर" भारतीय नौसेना में शामिल

  • पांचवीं कलवारी पनडुब्बी "आईएनएस वागीर" 23 जनवरी को भारतीय नौसेना में शामिल हुई।
  • पनडुब्बी "आईएनएस वागीर" का निर्माण भारत में फ्रांस स्थित मैसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई द्वारा किया गया है।
  • नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने इस पनडुब्बी को कमीशन किया।
  • अब तक बनी सभी पनडुब्बियों में वागीर को बनाने में लगने वाला समय सबसे कम है।
  • कलवरी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है।
  • 01 नवंबर 1973 को, तत्कालीन वागीर को कमीशन किया गया था और निवारक गश्त सहित कई परिचालन मिशनों को अंजाम दिया।
  • लगभग तीन दशकों तक देश की सेवा करने के बाद 07 जनवरी 2001 को पनडुब्बी को सेवामुक्त कर दिया गया था।
  • पनडुब्बी को 20 दिसंबर 22 को मैसर्स एमडीएल द्वारा भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts