"आईएनएस वागीर" भारतीय नौसेना में शामिल

  • पांचवीं कलवारी पनडुब्बी "आईएनएस वागीर" 23 जनवरी को भारतीय नौसेना में शामिल हुई।
  • पनडुब्बी "आईएनएस वागीर" का निर्माण भारत में फ्रांस स्थित मैसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई द्वारा किया गया है।
  • नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने इस पनडुब्बी को कमीशन किया।
  • अब तक बनी सभी पनडुब्बियों में वागीर को बनाने में लगने वाला समय सबसे कम है।
  • कलवरी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है।
  • 01 नवंबर 1973 को, तत्कालीन वागीर को कमीशन किया गया था और निवारक गश्त सहित कई परिचालन मिशनों को अंजाम दिया।
  • लगभग तीन दशकों तक देश की सेवा करने के बाद 07 जनवरी 2001 को पनडुब्बी को सेवामुक्त कर दिया गया था।
  • पनडुब्बी को 20 दिसंबर 22 को मैसर्स एमडीएल द्वारा भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Chanakya Defence Dialogue–2024

The Indian Army and the Centre for Land Warfare Studies (CLAWS) will host the Chanakya Defence Dialogue 2024. It will be held on October 24-...

Popular Posts