एसएसएलवी-डी2 का सफलतापूर्वक परीक्षण

  • 10 फरवरी को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV-D2) की दूसरी विकासात्मक उड़ान सफलतापूर्वक लॉन्च की गई है।
  • तीन उपग्रह - ईओएस-07, जानूस-1 और आजादीसैट-2 को ले जाने वाला एसएसएलवी रॉकेट को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।
  • 120 टन वजनी 34 मीटर लंबा एसएसएलवी-डी2 सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया।
  • ठोस ईंधन द्वारा संचालित तीन चरणों वाले एसएसएलवी-डी2 में उपग्रहों के सटीक अंतःक्षेपण के लिए तरल ईंधन द्वारा संचालित एक वेग ट्रिमिंग मॉड्यूल भी है।
  • ईओएस-07 इसरो द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित एक 156.3 किलोग्राम वजनी उपग्रह है।
  • 10.2 किलोग्राम वजनी उपग्रह जानूस-1 अमेरिका के एंटारिस का है। जानूस-1 एक स्मार्ट उपग्रह मिशन है जो अंतरिस सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts