ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स


  • भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली हाल के ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में पांचवें स्थान पर है।
  • ग्लोबल क्वालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (जीक्यूआईआई) गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे (क्यूआई) के आधार पर 184 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग देता है।
  • 2020 में, भारत प्रत्यायन में दुनिया में नौवें स्थान पर था।
  • भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली दुनिया में 10वें स्थान पर बनी हुई है। भारत मानकीकरण प्रणाली में 9वें स्थान पर है और मेट्रोलॉजी प्रणाली (एनपीएल-सीएसआईआर के तहत) में दुनिया में 21वें स्थान पर है।
  • 2021 की रैंकिंग दिसंबर 2021 के अंत तक के आंकड़ों पर आधारित है।
  • जीक्यूआईआई रैंकिंग प्रत्येक वर्ष उस वर्ष के अंत तक एकत्र किए गए डेटा के आधार पर प्रकाशित की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts