मिशन नशा मुक्त देवभूमि


  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने घोषणा की कि वर्ष 2025 तक राज्य नशा मुक्त हो जाएगा।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'मिशन नशा मुक्त देवभूमि' पर नशामुक्ति कार्यशाला का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि 2025 तक देवभूमि का एक भी व्यक्ति नशे का आदी नहीं होना चाहिए।
  • इस संकल्प की सिद्धि के लिए सरकार, समाज, नौजवानों, गैर-सरकारी संगठनों, मशहूर हस्तियों, यशस्वी लोगों और विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा।
  • मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि कारागार विभाग का नाम बदलकर "कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा" किया जाएगा।
  • प्रदेश की सभी जेलों में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता भी लाई जाएगी।
  • उत्तराखंड सरकार 2025 में स्थापना की रजत जयंती मनाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts