प्यूमा इंडिया ने क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

  • प्यूमा इंडिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • हरमनप्रीत साल भर कई गतिविधियों और अभियानों के माध्यम से ब्रांड के फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज का प्रचार करेंगी।
  • साल 2017 में उन्हें खेल मंत्रालय द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 
  • नवंबर 2018 में, वह महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी बनीं।
  • यही नहीं हरमनप्रीत भारत की ओर से 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलने वाली पहली पुरुष या महिला क्रिकेटर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts