भारत का पहला स्वदेशी विकसित एटीएस सिस्टम

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी रेड लाइन पर भारत की पहली स्वदेशी-स्वचालित ट्रेन पर्यवेक्षण (i-ATS) प्रणाली शुरू की है।
  • फ्रांस, जर्मनी, जापान, कनाडा और चीन के बाद भारत छठा देश बन गया है जिसके पास अपने i-ATS उत्पाद हैं।
  • i-ATS (स्वदेशी-स्वचालित ट्रेन पर्यवेक्षण) को शास्त्री पार्क स्थित संचालन नियंत्रण केंद्र (OCC) से लॉन्च किया गया।
  • i-ATS सिस्टम डीएमआरसी और बीईएल दोनों के कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।
  • डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मिलकर i-ATS सिस्टम विकसित किया है।
  • डीएमआरसी और बीईएल ने नवंबर 2022 में इस सिस्टम के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। डीएमआरसी के आईटी पार्क में एक पूर्ण विकसित आई-एटीएस लैब स्थापित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

HSSC Language Hindi & English Volume-2 Chapterwise Solved Papers (2025)

HSSC Language Hindi & English Volume-2 Chapterwise Solved Papers  (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts