1. वैदिक विरासत पोर्टल को किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) पीयूष गोयल
(c) अनुराग ठाकुर
(d) एस जयशंकर
2. किस राज्य सरकार ने एक फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के साथ पेयजल सेवाओं बेहतर बनाने के लिए एमओयू साइन किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
3. उत्तराखंड सरकार किस शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है?
(a) बागेश्वर
(b) हल्द्वानी
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
4. ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामर्ली ने किसे अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है?
(a) राहुल रॉय चौधरी
(b) ब्रैड हूवर
(c) जैक डॉर्सी
(d) अजय बंगा
5. एशियाई हॉकी महासंघ ने किस देश के हॉकी महासंघ को 'बेस्ट ऑर्गेनाइजर अवार्ड' से सम्मानित किया है?
(a) मलेशिया
(b) नीदरलैंड
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
6. कौन सा देश ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बना है?
(a) मिस्र
(b) अर्जेंटीना
(c) न्यूजीलैंड
(d) साउथ कोरिया
7. विश्व टीबी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 26 मार्च
8. दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को 'फिल्म ऑफ़ द ईयर' दिया गया?
(a) कांतारा
(b) गंगूबाई काठियावाड़ी
(c) आरआरआर
(d) द कश्मीर फाइल्स
9. जातिगत भेदभाव पर रोक लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन बना है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) सिएटल
(c) बोस्टन
(d) सैन फ्रांसिस्को
10. भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस राज्य में सभी ब्रॉड गेज रूट का विद्युतीकरण पूरा कर लिया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:-
1. (a) अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किया. पोर्टल का उद्देश्य वेदों में निहित संदेश को संप्रेषित करना है. यह आम लोगों को वेदों के बारे में सामान्य समझ रखने में मदद करेगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, वैदिक विरासत पोर्टल पर चार वेदों की ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग अपलोड की गई है. आगे उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में 550 घंटे से अधिक की अवधि के साथ चारों वेदों के 18 हजार से अधिक मंत्र हैं.
2. (d) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों में पेयजल और स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी, एजेंसी फ्रैंकेइस डी डेवलपमेंट (AFD) के साथ 817.12 करोड़ रुपये की परियोजना के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. परियोजना का उद्देश्य राज्य के पांच शहरों में बेहतर सीवरेज सुविधाओं का विकास करना है. साथ ही मनाली, बिलासपुर, पालमपुर, नाहन और करसोग और मनाली और पालमपुर शहरों में पेयजल आपूर्ति में सुधार भी करना है.
3. (b) हल्द्वानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि सरकार कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी शहर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपग्रेड किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले वर्ष में कई राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन करेगा. उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को की गयी थी. वर्तमान में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह है.
4. (a) राहुल रॉय चौधरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामर्ली (Grammarly) ने अपने अगले सीईओ के तौर पर भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी को नियुक्त किया है. चौधरी फिलहाल ग्रामर्ली में ग्लोबल हेड ऑफ प्रोडक्ट हैं. वह सीईओ के पद पर ब्रैड हूवर की जगह लेंगे. ग्रामर्ली से जुड़ने से पहले राहुल रॉय 14 वर्षों से अधिक समय तक गूगल में काम कर चुके हैं. वह 2007 और 2009 के बीच गूगल की बेंगलुरु ऑफिस में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर काम किया है.
5. (c) भारत
एशियाई हॉकी महासंघ ने 2023 के हॉकी वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए हॉकी इंडिया को 'बेस्ट ऑर्गेनाइजर अवार्ड' से सम्मानित किया है. हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 का भुवनेश्वर-राउरकेला में सफल आयोजन किया था. यह अवार्ड हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित FIH कांग्रेस के दौरान प्राप्त किया. एशियाई हॉकी महासंघ एशिया में फील्ड हॉकी के खेल के लिए एक शासी निकाय है. यह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ से संबद्ध है, इसकी स्थापना वर्ष 1958 में की गयी थी.
6. (a) मिस्र
मिस्र, ब्रिक्स समर्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बन गया है. ब्रिक्स के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आने के कुछ सप्ताह बाद मिस्र ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल हुआ. न्यू डेवलपमेंट बैंक को पहले ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना ब्रिक्स देशों द्वारा की गयी है. इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय शंघाई, चीन में है.
7. (b) 24 मार्च
विश्व टीबी दिवस (विश्व क्षय रोग) प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस टीबी के उन्मूलन के प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का लक्ष्य 2030 तक टीबी महामारी को समाप्त करने का है. इस वर्ष के विश्व क्षय रोग दिवस का थीम "हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!” (Yes! We can end TB!) है. विश्व क्षय रोग दिवस 1982 से प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है.
8. (c) आरआरआर
हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया. इस अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. वही रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को इस अवार्ड शो में फिल्म ऑफ़ द ईयर चुना गया है. गंगूबाई काठियावाड़ी में शानदार अभिनय के लिए अलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड सुपरहिट फिल्म कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी को दिया गया.
9. (b) सिएटल
संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तरी शहर, सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. इसके संदर्भ में सिएटल शहर की स्थानीय परिषद ने सिटी के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को भी शामिल करने के लिए वोटिंग की है. सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्या और भारतीय-अमेरिकी नागरिक क्षमा सावंत ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ उठने वाली आवाज से जुड़ी हुई है. यह ऐतिहासिक कदम से दक्षिण एशियाई डायस्पोरा के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करता है. गौरतलब है कि भारतीयों के लिए अमेरिका दूसरा सबसे लोकप्रिय गंतव्य है.
10. (d) उत्तर प्रदेश
रेलवे विद्युतीकरण में भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश में सभी ब्रॉड गेज रूट का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है. उत्तर पूर्व रेलवे में सुभागपुर-पछपेरवा ब्रॉड गेज (BG) मार्ग के विद्युतीकरण के पूरा होने के साथ ही इंडियन रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की. इस उपलब्धि के साथ, भारतीय रेलवे ने छह जोनल रेलवे अर्थात् ईस्ट कोस्ट रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में ब्रॉड गेज मार्गों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है.