- स्टार भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कतर बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन (QBSF) अकादमी में 100-अप प्रारूप में अपने एशियाई बिलियर्ड्स खिताब को बरकरार रखने के लिए फाइनल में हमवतन बृजेश दमानी को 5-1 से हराया।
- महिला वर्ग में चीन की बाई युलु ने फाइनल में थाईलैंड की पंचाया चन्नोई को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
- आडवाणी का यह आठवां एशियाई बिलियर्ड्स खिताब है। पिछले साल आडवाणी ने दोहा में भी यही खिताब जीता था।
- पंकज आडवाणी ने कुआलालंपुर में 2022 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विश्व मंच पर अपना 25वां स्वर्ण पदक जीता था।
- आडवाणी ने 2006 और 2010 के एशियाई खेलों में इंग्लिश बिलियर्ड्स एकल में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।
Tags:
खेल परिदृश्य