एशियाई बिलियर्ड्स खिताब


  • स्टार भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कतर बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन (QBSF) अकादमी में 100-अप प्रारूप में अपने एशियाई बिलियर्ड्स खिताब को बरकरार रखने के लिए फाइनल में हमवतन बृजेश दमानी को 5-1 से हराया।
  • महिला वर्ग में चीन की बाई युलु ने फाइनल में थाईलैंड की पंचाया चन्नोई को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
  • आडवाणी का यह आठवां एशियाई बिलियर्ड्स खिताब है। पिछले साल आडवाणी ने दोहा में भी यही खिताब जीता था।
  • पंकज आडवाणी ने कुआलालंपुर में 2022 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विश्व मंच पर अपना 25वां स्वर्ण पदक जीता था।
  • आडवाणी ने 2006 और 2010 के एशियाई खेलों में इंग्लिश बिलियर्ड्स एकल में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

US National Intelligence Director appointed as Chairman

On November 13, the newly-elected President of the United States Donald Trump appointed Tulsi Gabbard as the Director of National Intelligen...

Popular Posts