प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-04-2023)

1. हाल ही में किस कंपनी को नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज का दर्जा मिला है?

(a) रेल विकास निगम लिमिटेड 

(b) एनएमडीसी लिमिटेड

(c) इंडिया पोस्ट 

(d) एनटीपीसी लिमिटेड  

2. किस अमेरिकी राज्य ने दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता दी है?

(a) कैलिफोर्निया

(b) एरिज़ोना

(c) पेन्सिलवेनिया 

(d) इंडियाना

3. हाल ही में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(a) पंकज अडवाणी 

(b) पंकज सिंह 

(c) बजरंग पुनिया 

(d) पुल्लेला गोपीचंद

4. वन अर्थ-वन हेल्थ - एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 के 6वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?

(a) नरेंद्र मोदी 

(b) राजनाथ सिंह 

(c) अमित शाह 

(d) स्मृति ईरानी

5. भारत किस देश के साथ मिलकर 'नेट जीरो' इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है?

(a) यूएसए 

(b) जापान 

(c) ब्राजील 

(d) यूके 

6. यूरोपीय देशों द्वारा नार्थ सी समिट (North Sea summit) का आयोजन कहां किया गया?

(a) बेल्जियम

(b) फ्रांस 

(c) पुर्तगाल 

(d) जर्मनी

7. भारत में सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) बिहार

(d) राजस्थान

8. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता था?

(a) दीपक दहिया

(b) रवि कुमार

(c) बजरंग पुनिया

(d) अमन सहरावत

9. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

(a) वाराणसी

(b) चेन्नई 

(c) भुवनेश्वर

(d) गुवाहाटी

10. अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) गुजरात 


उत्तर:-

1. (a) रेल विकास निगम लिमिटेड 

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (सीपीएसई) का दर्जा दिया है. नवरत्न का दर्जा पहली बार भारत सरकार द्वारा 1997 में नौ पब्लिक सेक्टर के उद्यमों को दिया गया था. वर्तमान में आरवीएनएल सहित 13 नवरत्न कंपनियां हैं. नवरत्न कंपनियां सीपीएसई कंपनियां हैं जिन्हें केंद्र सरकार से अनुमोदन मांगे बिना ₹1,000 करोड़ तक निवेश करने की वित्तीय स्वतंत्रता होती है.

 

2. (c) पेन्सिलवेनिया 

अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया ने दिवाली फेस्टिवल को आधिकारिक राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता दी है. पेंसिल्वेनिया में लगभग 200,000 दक्षिण एशियाई निवासी निवास करते हैं. जिस कारण यह फैसला और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. पूर्वोत्तर राज्य पेन्सिलवेनिया के सीनेटर निकिल सावल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. दीवाली को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट ने सर्वसम्मति से मतदान किया. 

3. (b) पंकज सिंह 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को नैनीताल में वार्षिक बैठक में निर्विरोध भारतीय साइकिलिंग महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है. पंकज सिंह नोएडा से भाजपा विधायक है. मनिंदर पाल सिंह को लगातार दूसरी बार महासचिव चुना गया जबकि केरल के सुदेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में साइकिल रेसिंग का राष्ट्रीय शासी निकाय है, इसकी स्थापना 1946 में की गयी थी. 

 

4. (a) नरेंद्र मोदी 

वन अर्थ-वन हेल्थ - एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 के 6वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में किया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के सहयोग से इसे G20 प्रेसीडेंसी के साथ सह-ब्रांड किया है. यह आयोजन भारत के G20 प्रेसीडेंसी थीम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' के अनुरूप है और इसका उचित नाम 'वन अर्थ, वन हेल्थ- एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023' रखा गया है. 

5. (d) यूके 

भारत और यूके संयुक्त रूप से भारत-यूके 'नेट जीरो' इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है. केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह यूके की 6 दिवसीय यात्रा पर है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने का आह्वान किया.

6. (a) बेल्जियम

हाल ही में, दूसरे नार्थ सी समिट (North Sea summit) का आयोजन ओस्टेंड, बेल्जियम में किया गया. इसमें नौ यूरोपीय देशों ने भाग लिया. इस समिट में उत्तरी सागर को हरित ऊर्जा संयंत्र में बदलने के उद्देश्य से एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस सम्मेलन में बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड नॉर्वे और यूनाइटेड किंगडम ने भाग लिया. वर्ष 2022 में पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन डेनमार्क में किया गया था.

7. (b) तेलंगाना

भारतीय संविधान के वास्तुकार माने जाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जिसे भारत में अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जा रही है. इस प्रतिमा को उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार और उनके बेटे अनिल राम सुतार द्वारा डिजाइन किया गया है. इस प्रतिमा का निर्माण केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है. इसकी कुल लागत 146.50 करोड़ रुपये है.   

 8. (d) अमन सहरावत

अमन सहरावत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता है. सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में यह मेडल जीता. उन्होंने किर्गिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. पिछले साल, सहरावत स्पेन में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर बने थे.

 

9. (b) चेन्नई 

भारत 03 से 12 अगस्त तक पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, इस टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई शहर में किया जायेगा. चेन्नई में आखिरी बार 2007 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी कार्यक्रम के रूप में एशिया कप का आयोजन किया गया था. यह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का सातवां संस्करण है. इसे चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के तैयारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है.  

10. (c) हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला 'पहला राज्य' बन गया है.  प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल अप्रैल में शुरू की गई थी और अब तक अज्ञात शवों के 150 डीएनए नमूनों के रिकॉर्ड को डेटाबेस में दर्ज किये गए है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रतिवर्ष राज्य के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक शव बरामद किए जाते हैं, जो डेटा और पहचान योग्य वस्तुओं की कमी के कारण अज्ञात रहते हैं. सरकार की इस पहल से अज्ञात शवों की पहचान करने में मदद मिलेगी.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts