अभ्यास 'कोप इंडिया'

  • भारत और अमेरिका की वायु सेनाएं 10 से 21 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस में ‘कोप इंडिया’ अभ्यास में हिस्सा लेंगी।
  • जापान 'कोप इंडिया' अभ्यास का पर्यवेक्षक होगा। अभ्यास का उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी में सुधार के लिए गहन हवाई युद्धाभ्यास करना है।
  • भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान SU-30MKI, राफेल और स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
  • अमेरिकी वायुसेना के एफ-15 लड़ाकू विमान इस अभ्यास में भाग लेंगे।
  • जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF) ने 2018 में पहली बार कोप इंडिया में भाग लिया था।
  • हाल ही में, भारतीय वायु सेना ने पहली बार यूके में रॉयल एयर फोर्स द्वारा आयोजित बहुपक्षीय कोबरा वारियर अभ्यास में भाग लिया।
  • जनवरी 2023 में, भारत और जापान ने वीर गार्जियन वायु अभ्यास में भाग लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

B.Sc. Nursing Entrance Exam Planner Physics, Chemistry & Biology Chapterwise Solved Papers (2025-26)

B.Sc. Nursing Entrance Exam Planner Physics, Chemistry & Biology Chapterwise Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts