"समर्थ" अभियान

  • 25 मई को लखनऊ में अमृत महोत्सव के तहत 50000 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए श्री गिरिराज सिंह द्वारा 'समर्थ अभियान' की शुरुआत की गई है।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय इस अभियान को चला रहा है, जो 1 फरवरी 2023 को शुरू किया गया था और 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।
  • समर्थ अभियान का प्रमुख जोर महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है।
  • श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का एनपीए जो 2013 में 9.58% था, अब घटकर 2% से नीचे आ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Pickleball League

The first edition of the World Pickleball League (WPBL) kicked off at CCI in Mumbai, Maharashtra. Six teams including Mumbai Pickle Power, H...

Popular Posts