प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-06-2023)

1. मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) यूएसए
(c) चीन 
(d) जर्मनी 

2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ एमओयू साइन किया है? 
(a) गरुड़ एयरोस्पेस
(b) अमेज़न किसान 
(c) इंडियन रेलवे 
(d) इसरो 

3. अरब सागर में उठे 'बिपरजॉय साइक्लोन' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है?
(a) भारत 
(b) श्रीलंका 
(c) पाकिस्तान 
(d) बांग्लादेश 

4. किस भारतीय-अमेरिकी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) गीत सेठी 
(b) रितु कालरा 
(c) नेहा टंडन 
(d) गीता गोपीनाथ     

5. पहला भारत-फ्रांस-यूएई मेरीटाइम एक्सरसाइज का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बंगाल की खाड़ी 
(b) ओमान की खाड़ी 
(c) अरब सागर 
(d) अदन की खाड़ी

6. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) रोहित शर्मा 
(b) चेतेश्वर पुजारा 
(c) विराट कोहली 
(d) के.एल. राहुल 

7. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप की मेडल लिस्ट में भारत किस स्थान पर रहा?
(a) पहले 
(b) दूसरे 
(c) तीसरे 
(d) चौथे 

8. त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
 (a) सचिन तेंदुलकर 
(b) सौरव गांगुली 
(c) राहुल द्रविड़ 
(d) वीरेंद्र सहवाग 

9. किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है?
 (a) संदीप बख्शी
(b) अजयवीर सिंह
(c) दलवीर सिंह सिहाग 
(d) अमरदीप सिंह औजला 

10.  चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार में भारत ने कौन-सा बचाव अभियान चलाया है?
(a) ऑपरेशन दुर्गा 
(b) ऑपरेशन शक्ति 
(c) ऑपरेशन मदद 
(d) ऑपरेशन करुणा

उत्तर:- 

1. (a) भारत  

भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन किया जायेगा. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का आयोजन किया गया था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारें में जानकारी दी है. मिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 71वां संस्करण होगा. मौजूदा मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी (Sini Shetty) इस बार के मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की करोलिना बेलवास्का है. 

 

2. (b) अमेज़न किसान 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए अमेज़न किसान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. आईसीएआर अमेज़न के नेटवर्क के माध्यम से किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. अमेज़न किसान कार्यक्रम के साथ किसान की साझेदारी में यह समझौता ज्ञापन अमेज़न फ्रेश सहित पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली ताज़ी उपज तक पहुँच सुनिश्चित करेगा.

3. (d) बांग्लादेश 

अरब सागर में उठा 'बिपरजॉय साइक्लोन' गोवा से लगभग 850 किमी पश्चिम में और मुंबई से 900 किमी दक्षिण पश्चिम में है. साथ ही इसके अगले तीन दिनों में और गंभीर रूप लेने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यह साइक्लोन कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के समुद्र तट तक 35-45 किमी प्रति घंटे की गति से दस्तक देगा. 'बिपारजॉय' बांग्लादेश द्वारा सुझाया गया था और इस शब्द का अर्थ बंगाली में 'आपदा' होता है. 

 

4. (b) रितु कालरा 

भारतीय-अमेरिकी बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन विशेषज्ञ रितु कालरा को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नामित किया है. वह वर्तमान में वित्त और ट्रेजरी के सहायक उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय में विशेष परियोजना सलाहकार के रूप में कार्य कर रही है. 

5. (b) ओमान की खाड़ी 

पहले भारत-फ्रांस-यूएई मेरीटाइम एक्सरसाइज का आयोजन ओमान की खाड़ी में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के फ्रिगेट 'आईएनएस तरकश', फ्रांसीसी नौसेना के जहाज सुरकॉफ के साथ-साथ राफेल लड़ाकू जेट और यूएई नौसेना के समुद्री गश्ती विमान शामिल हो रहे है. इस दो दिवसीय मेरीटाइम एक्सरसाइज का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय सहयोग में सुधार और संयुक्त विकास करना है. 

6. (c) विराट कोहली 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इंग्लैंड में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में एक समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. हालांकि, कोहली ने भारत की पारी के 15वें ओवर में रोहित को पीछे कर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया.     

7. (a) पहले 

भारतीय जूनियर शूटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जर्मनी के सुहल में आयोजित किये गए इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते. इस उपलब्धि के साथ, भारत अब 2019 से आयोजित सभी ISSF जूनियर विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में टॉप पर रहा है.

8. (b) सौरव गांगुली 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने कहा कि गांगुली राज्य के लिए एक सफल ब्रांड एंबेसडर होंगे. वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य है और मुख्यमंत्री माणिक साहा है.  

9. (d) अमरदीप सिंह औजला 

चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है. औजला सेना प्रमुख के 8 प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे. अमरदीप सिंह राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन है. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे.      

10. (d) ऑपरेशन करुणा

हाल ही में आये चक्रवात 'मोचा' (Cyclone Mocha) से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने 'ऑपरेशन करुणा' लांच किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. 'ऑपरेशन करुणा' के तहत भारतीय नौसेना के चार जहाज भेजे गए है. म्यांमार (पूर्व में बर्मा) एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है, जिसकी सीमा भारत, बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाईलैंड से लगती है.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts