- भारत और मालदीव के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास "एकुवेरिन" उत्तराखंड में 11 से 24 जून 2023 तक होने वाला है।
- एकुवेरिन जिसका अर्थ है 'मित्र' भारत और मालदीव में बारी-बारी से आयोजित एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है।
- भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल 14 दिनों के अभ्यास में भाग लेंगे।
- अभ्यास का मुख्य उद्देश्य काउंटर इंसर्जेंसी / काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन में इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ाना और संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों को अंजाम देना है।
- अभ्यास का फोकस सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और सामरिक स्तर पर दोनों सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना है।
Tags:
वैज्ञानिक परिदृश्य
