प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-07-2023)

1. यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) पार्थ सालुंखे 
(b) लिम्बा राम
(c) अतानु दास
(d) जयन्त तालुकदार

2. भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने कनाडा ओपन का टाइटल जीता है?
(a) पारुपल्ली कश्यप
(b) श्रीकांत किदांबी
(c) लक्ष्य सेन  
(d) बी साई प्रणीत

3. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) इंजेती श्रीनिवास
(b) के राजारमन 
(c) अजय सिन्हा 
(d) राहुल जौहरी

4. किस फार्मूला 1 रेसर ने ब्रिटिश ग्रां प्री का टाइटल अपने नाम किया?
(a) लैंडो नॉरिस 
(b) मैक्स वेरस्टैपेन
(c) लुईस हैमिल्टन 
(d) जाइल्स रिचर्ड्स

5. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, तीसरी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(a) गांधीनगर 
(b) अहमदाबाद  
(c) केवडिया 
(d) सूरत

6. भारत के किस एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे सर्विस की शुरुआत की गयी है?
(a) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
(b) कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
(c) वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
(d) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

7. G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किस शहर के किया जा रहा है?
(a) हम्पी 
(b) जयपुर 
(c) पटना 
(d) कुशीनगर

8. कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बना है?
(a) श्रीलंका 
(b) बेलारूस 
(c) मंगोलिया 
(d) ईरान   

9. साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत 
(b) कुवैत 
(c) पाकिस्तान 
(d) सऊदी अरब 

10. एआईएफएफ पुरुष प्लेयर्स ऑफ ईयर 2023 किसे नामित किया गया है?
(a) सुनील क्षेत्री 
(b) लालियानजुआला चांग्ते 
(c) दीपक कुमार 
(d) रवि दहिया 

उत्तर:-

1. (a) पार्थ सालुंखे 

यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के पार्थ सालुंखे (Parth Salunkhe) ने इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए है. इस वर्ष भारतीय टीम ने सर्वाधिक 11 पदक जीते. महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय पार्थ ने अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को मात दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन लिमरिक, आयरलैंड मे किया गया. 

 

2. (c) लक्ष्य सेन  

भारत के 21-वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन का टाइटल अपने नाम का लिया है. इस साल का यह उनका पहला ख़िताब है. सेन ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में ऑल इंग्लैंड ओपन के चैंपियन व चीनी शटलर ली शी फेंग को हराया. लक्ष्य सेन अगस्त 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बने थे. 

3. (b) के राजारमन 

भारत सरकार ने दूरसंचार सचिव के. राजारमन को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह नियामक प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास का स्थान लेंगे. आईएफएससीए, की स्थापना अप्रैल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत की गई थी. इसका मुख्यालय GIFT सिटी, गांधीनगर में है.      

 

4. (b) मैक्स वेरस्टैपेन

रेड बुल के फार्मूला 1 रेसर मैक्स वेरस्टैपेन ने ब्रिटिश ग्रां प्री का टाइटल जीत लिया है. यह लगातार उनका छठा ख़िताब है. वहीं मैकलेरन (McLaren) के लैंडो नॉरिस दूसरे स्थान पर रहे. मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने तीसरे स्थान पर रहे. वेरस्टैपेन की पहली ब्रिटिश ग्रां प्री जीत ने रेड बुल को, मैकलेरन की लगातार 11 रेस जीत के रिकॉर्ड ला दिया है. हाल ही में मैक्स वेरस्टैपेन ने ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री का टाइटल अपने नाम किया था.  

5. (c) केवडिया 

भारत की G20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में, तीसरी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक केवडिया में आयोजित की जा रही है. इस तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न G20 देशों के 75 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष भारत G20 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है.   

6. (a) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे  (ईसीटी) सर्विसकी शुरुआत की गयी है. इसकी मदद से एयरपोर्ट की परिचालन दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद मिलेगी. यह दोहरी लेन ईसीटी सेवा 2.1 किलोमीटर की है जो एयरपोर्ट के उत्तरी और दक्षिणी एयरफील्ड को कनेक्ट करेगा.    

7. (a) हम्पी 

कर्नाटक के हम्पी में G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप (सीडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में केन्द्रीय संसदीय कार्य तथा कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी भाग लिया. इस बैठक में विभिन्न G20 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप का उद्देश्य 'लम्बानी कढ़ाई पैच वर्क' की सबसे बड़ी कृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाना है.  

8. (d) ईरान   

ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है. अभी तक एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल थे, जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है. शंघाई सहयोग संगठन का गठन वर्ष 2001 में छह सदस्य देशों के साथ किया गया था. भारत वर्ष 2017 में इसका सदस्य बना था.  

9. (a) भारत 

भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफएफ) चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. दोनों टीमें खेल के निर्धारित समय में 1-1 गोल की बराबरी पर थी. भारत की ओर से लालियानजुआला छांगटे ने 38वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर किया था. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करते हुए ख़िताब पर कब्जा किया. 

10. (b) लालियानजुआला चांग्ते 

भारत और मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी लालियानजुआला चांग्ते को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर नामित किया गया है. लालियानजुआला ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और राष्ट्रीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं मनीषा कल्याण ने लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का अवार्ड जीता. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts