आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023

  • आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर आया।
  • भारतीय निशानेबाजों ने 17 पदक जीते। इन पदकों में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं।
  • चैंपियनशिप में, 90 भारतीय निशानेबाजों ने अंडर-21 आयु वर्ग में पिस्टल, राइफल और शॉटगन प्रतियोगिताओं में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की।
  • सात भारतीयों ने एक से अधिक पदक जीते। अभिनव शॉ और कमलजीत ने दो-दो स्वर्ण जीते।
  • सान्याम ने तीन पदक जीते। सान्याम ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिलाओं में स्वर्ण और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
  • चीन पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। इसने 28 पदक जीते, जिनमें 12 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं।
  • आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 16 से 24 जुलाई तक दक्षिण कोरिया के चांगवोन में किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts