स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023

  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 में जीत हासिल की।
  • 30 जुलाई को भारत ने टेरेसा में मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर महिला हॉकी में तीन देशों का टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो 2023 प्रतियोगिता जीता।
  • यह टूर्नामेंट स्पेनिश हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।
  • 22वें मिनट में वंदना कटारिया, 48वें मिनट में मोनिका और 58वें मिनट में उदिता ने गोल कर टीम को टूर्नामेंट में अजेय बना दिया।
  • 29 जुलाई को भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था। भारत के लिए लालरेम्सियामी ने हैट्रिक गोल किया था।
  • भारत चार मैचों में आठ अंकों के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहा।
  • स्पेन और इंग्लैंड के चार मैचों में चार-चार अंक रहे और मेजबान स्पेन दूसरे स्थान पर रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts