राजस्थान के करौली और धौलपुर जिलों में बाघ अभयारण्य के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी


  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने राजस्थान के करौली और धौलपुर जिलों में बाघ अभयारण्य के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
  • इस मंजूरी के साथ, भारत को राजस्थान के करौली और धौलपुर जिलों में अपना 54वां बाघ अभयारण्य मिल गया।
  • रणथंभौर, सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स और रामगढ़ विषधारी के बाद यह राजस्थान का 5वां बाघ अभयारण्य है।
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बाघों की संख्या 2018 में 2,967 से बढ़कर 2022 में 3,682 हो गई है। यह 6% की वार्षिक वृद्धि है।
  • देश में बाघों की सर्वाधिक संख्या (785) मध्य प्रदेश में है।
  • इसके बाद कर्नाटक (563), उत्तराखंड (560), और महाराष्ट्र (444) हैं।
  • राजस्थान में बाघों की संख्या 2006 में 32 से बढ़कर 2022 में 88 हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts