1. यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब किसने जीता?
(a) अरीना सबालेंका
(b) एरिन राउटलिफ़
(c) कोको गॉफ
(d) गैब्रिएला डाब्रोव्स्की
2. वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए कितने वैज्ञानिकों को चुना गया है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
3. नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान किस संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
(a) आसियान
(b) अफ्रीकन यूनियन
(c) सार्क
(d) ओपेक
4. सैफ U-16 चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान
5. एशियाई तटरक्षक एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक कहा आयोजित की गयी?
(a) इस्तांबुल
(b) मुंबई
(c) जकार्ता
(d) तेहरान
6. नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने G20 की अध्यक्षता किस देश को सौंपी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) ब्राजील
7. यूएस ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच किस देश के खिलाड़ी है?
(a) सर्बिया
(b) स्पेन
(c) बेलारूस
(d) जॉर्जिया
8. भारत ड्रोन शक्ति-2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) गाजियाबाद
(d) जयपुर
9. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम क्या है?
(a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
(b) ग्लोब टूगेदर
(c) वर्ल्ड ईज फैमिली
(d) इनमें से कोई नहीं
10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस भारतीय बैंक के साथ स्पॉन्सरशिप डील शाइन की है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) येस बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
उत्तर:-
1. (c) कोको गॉफ
यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को शिकस्त देकर यह ख़िताब अपने नाम किया. यह गॉफ का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जीत हासिल की.
2. (c) 12
वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए 12 वैज्ञानिकों को चुना गया है. शांति स्वरूप भटनागर विज्ञान के क्षेत्र का शीर्ष वार्षिक पुरस्कार है. 12 वैज्ञानिकों को सात श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. डॉ.एन. सीएसआईआर के महानिदेशक कलैसेल्वी ने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में वर्ष 2022 के पुरस्कारों की घोषणा की. सीएसआईआर के पहले निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर, यह पुरस्कार सात वैज्ञानिक विषयों - भौतिकी, जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, चिकित्सा, रसायन विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान में दिए जाते हैं.
3. (b) अफ्रीकन यूनियन
भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को नए स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब इस ग्रुप में 19 देश और दो संघ (यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन) हो गए है. अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी सम्मेलन में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की. अफ्रीकन यूनियन एक महाद्वीपीय संघ है जिसमें अफ़्रीका महाद्वीप के 55 देश शामिल हैं. इसकी स्थापना 1999 में की गयी थी.
4. (a) भारत
भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने सैफ U-16 चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल भूटान के थिम्पू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में आयोजित किया गया. SAFF U16 चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में भारत के सूरज सिंह को सम्मानित किया गया.
5. (a) इस्तांबुल
एशियाई तटरक्षक एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक का आयोजन इस्तांबुल, तुर्किये में किया गया. इस बैठक में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय आईसीजी प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. इसके अंतिम संस्करण का आयोजन वर्ष 2022 में नई दिल्ली में किया गया था.
6. (d) ब्राजील
नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने G20 की अगली अध्यक्षता की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंप दी है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अध्यक्ष पद की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी और हर संभव मदद की बात कही. भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को उस समय के अध्यक्ष रहे इंडोनेशिया से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. भारत अभी 30 नवंबर तक G20 का अध्यक्ष रहेगा.
7. (a) सर्बिया
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर अपना चौथा यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब जीता. यह उनका 24वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था. जोकोविच ने 2008 ऑस्ट्रेलियन ओपन में फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(2) से हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था. वहीं पुरुष युगल का ख़िताब राजीव राम (US) और जो सैलिसबरी (UK) ने जीता.
8. (c) गाजियाबाद
भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया इस महीने की 25 तारीख से उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना के एयरबेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 की सह-मेजबानी करेंगे. इस दो दिवसीय ड्रोन इवेंट में 50 से अधिक लाइव एरिअल शो किये जायेंगे.
9. (a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
18वां G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 09-10 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम "वसुधैव कुटुंबकम - वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर," है. इस सम्मेलन में G20 के सदस्य देश के अलावा 09 गेस्ट कंट्री भी भाग लेंगी. वर्ष 2024 में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में किया जायेगा.
10. (d) इंडसइंड बैंक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंडसइंड बैंक के साथ एक बहु-वर्षीय स्पॉन्सरशिप डील शाइन की है. यह डील $20-$24 मिलियन (लगभग 160-200 करोड़ रुपये) की हुई है. इंडसइंड बैंक की इस डील के अतिरिक्त मास्टरकार्ड ने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टॉप स्पॉन्सरशिप के लिए कदम बढ़ाया है. इंडसइंड बैंक लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.