आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

  • ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया।
  • 21 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 'एकात्मता की प्रतिमा' या 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' का अनावरण किया।
  • 2022 में, राज्य कैबिनेट ने 8वीं सदी के हिंदू दार्शनिक और संत के जीवन और दर्शन का जश्न मनाने की परियोजना को मंजूरी दी थी।
  • 108 फुट ऊंची यह प्रतिमा ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर स्थित है।
  • नर्मदा नदी के सुरम्य तट पर स्थित ओंकारेश्वर, इंदौर शहर से लगभग 80 किमी दूर है।
  • यह प्रतिमा भारत में सरकार द्वारा निर्मित तीसरी प्रमुख प्रतिमा है।
  • इससे पहले, 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की 1,000वीं जयंती पर उनकी स्मृति में हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का उद्घाटन किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first analog space mission

India's first analog space mission has been launched by ISRO to plan lunar mission experiments. India's first analog space mission h...

Popular Posts