डूरंड कप 2023

  • डूरंड कप 2023 के फाइनल में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल पर 1-0 के स्कोर से जीत हासिल की।
  • मोहन बागान ने अपना 17वां डूरंड कप जीता। यह डूरंड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई।
  • मैच का एकमात्र गोल दिमित्री पेट्राटोस ने 71वें मिनट में किया।
  • मोहन बागान ने 2000 के बाद अपना पहला डूरंड कप खिताब जीता।
  • मोहन बागान सुपर जिआंट डूरंड कप इतिहास में 17 खिताब जीतने वाली पहली टीम है।
  • ईस्ट बंगाल 16 खिताबों के साथ डूरंड कप में दूसरी सबसे सफल टीम है।
  • 62वें मिनट में अनिरुद्ध थापा को लाल कार्ड दिखाकर बाहर भेजे जाने के बाद मोहन बागान की टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts