विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने विस्तारा और एयर इंडिया के विलय को मंजूरी दे दी।
  • विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा। सीसीआई ने सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी हासिल करने की भी अनुमति दे दी है।
  • सीसीआई से इस अनुमोदन के साथ, एआईआर इंडिया ने एक कंपनी बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नियामक प्रक्रिया पूरी कर ली है जिसमें चार एयरलाइंस शामिल हैं।
  • इन चार एयरलाइंस में एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा शामिल हैं।
  • सिंगापुर एयरलाइंस टाटा संस के साथ विस्तारा की सह-मालिक है। उसे एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी मिलेगी।
  • विस्तारा को एयर इंडिया के साथ एकीकृत किया जाएगा। एयरएशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो जाएगा।
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New Managing Director and CEO of Federal Bank

KVS Manian became the new Managing Director and CEO of Federal Bank. The appointment of KVS Manian has become effective from September 23, 2...

Popular Posts