विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने विस्तारा और एयर इंडिया के विलय को मंजूरी दे दी।
  • विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा। सीसीआई ने सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी हासिल करने की भी अनुमति दे दी है।
  • सीसीआई से इस अनुमोदन के साथ, एआईआर इंडिया ने एक कंपनी बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नियामक प्रक्रिया पूरी कर ली है जिसमें चार एयरलाइंस शामिल हैं।
  • इन चार एयरलाइंस में एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा शामिल हैं।
  • सिंगापुर एयरलाइंस टाटा संस के साथ विस्तारा की सह-मालिक है। उसे एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी मिलेगी।
  • विस्तारा को एयर इंडिया के साथ एकीकृत किया जाएगा। एयरएशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो जाएगा।
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts