सीमा सड़क (डीजीबीआर) के 28वें महानिदेशक

  • लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने 30 सितंबर 2023 को 28वें महानिदेशक सीमा सड़क (डीजीबीआर) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद कार्यभार संभाला।
  • वह पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे।
  • लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन को 1987 में कोर ऑफ़ इंजीनियर्स में नियुक्त किया गया था।
  • उन्होंने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन पराक्रम में हिस्सा लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts