ग्लोबल मोबाइल स्पीड रैंकिंग


  • भारत ने वैश्विक मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारी वृद्धि की है और ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स सूची में शीर्ष 50 में प्रवेश किया है।
  • ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत 47वें स्थान पर आ गया है।
  • 5G आने के बाद मोबाइल स्पीड परफॉर्मेंस 3.59 गुना बढ़ गई है।
  • भारत ने मोबाइल स्पीड के मामले में यूके और जापान जैसे कई विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है।
  • भारत की औसत डाउनलोड स्पीड सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस से बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 एमबीपीएस हो गई है।
  • औसत डाउनलोड गति गुजरात में 512.57 एमबीपीएस से लेकर उत्तर प्रदेश पश्चिम में 19.23 एमबीपीएस तक रही।
  • 210.89 एमबीपीएस के साथ यूएई इंडेक्स में टॉप पर है। कतर और कुवैत क्रमशः 192.71 एमबीपीएस और 153.86 एमबीपीएस के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

विश्व पर्यटन दिवस

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका और दुनिया भर में इसके सामाजिक और सांस्कृति...

Popular Posts