1. गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहर में है, जिसके नए टर्मिनल बिल्डिंग के डिजाइन का अनावरण किया गया?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) गुवाहाटी
(d) शिलांग
2. 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) शिमला
(d) जयपुर
3. भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ सोलर प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4. किस केन्द्रीय मंत्री ने सामाजिक न्याय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय वार्ता का उद्घाटन किया?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) ज्योतिरादित्यसिंधिया
(c) डॉ. मनसुख मंडाविया
(d) चिराग पासवान
5. एक्सरसाइज 'सागर कवच' 21-22 फरवरी, 2025 को भारत के किस तटीय राज्य में आयोजित किया गया?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
6. सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) 'मित्रा'
(b) 'सजग'
(c) 'समर्थ'
(d) 'रोचक'
7. हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) हिमाचल प्रदेश
8. हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील
9. कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) अर्जेंटीना
(b) उरुग्वे
(c) फ़िनलैंड
(d) ग्रीस
10. हाल ही में किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) युवराज सिंह
(d) शिखर धवन
उत्तर:-
1. (c) गुवाहाटी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के डिजाइन का अनावरण किया. यह टर्मिनल, 2025 की अंतिम तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है, एक यूनिक बांस ऑर्किड थीम के साथ डिजाइन किया गया है, जो असम की प्राकृतिक सुंदरता और बायोडायवर्सिटी को दर्शाता है.
2. (d) जयपुर
भारत 3 से 5 मार्च, 2025 तक जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह आयोजन "एशिया-प्रशांत में एसडीजी और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर सोसायटी को साकार करना" विषय पर केंद्रित होगा.
3. (b) मध्य प्रदेश
भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) ने धार में 200 मेगावाट की सौर परियोजना और राज्य में 1000 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) विकसित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते को 24 से 25 फरवरी, 2025 तक भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान औपचारिक रूप दिया गया था.
4. (c) डॉ. मनसुख मंडाविया
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 24 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन के तहत सामाजिक न्याय पर पहली दो दिवसीय क्षेत्रीय वार्ता का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. होंगबो ने भाग लिया. इस संवाद ने सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक सहयोग के रूप में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी क्षमता को उजागर किया.
5. (c) पश्चिम बंगाल
एक्सरसाइज 'सागर कवच' 21-22 फरवरी, 2025 को पश्चिम बंगाल की 158 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर भारतीय तट रक्षक द्वारा आयोजित दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास था. इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न खतरों के प्रति प्रतिक्रिया का परीक्षण करके और समुद्री सुरक्षा में शामिल कई एजेंसियों के बीच समन्वय में सुधार करके तटीय सुरक्षा को बढ़ाना था.
6. (a) 'मित्रा'
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट (MITRA) नामक एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 'मित्रा' का लक्ष्य निवेशकों के निष्क्रिय या दावा न किए गए म्यूचुअल फंड फोलियो का पता लगाना और उन्हें पुनः प्राप्त करने में मदद करना है. इसका प्रबंधन कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) और KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
7. (b) राजस्थान
राजस्थान सरकार ने अजमेर में 132 साल पुरानी फॉय सागर झील का नाम बदलकर वरुण सागर कर दिया है. इसका नाम झील बनाने वाले अंग्रेज इंजीनियर फोय के नाम पर रखा गया था. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नाम परिवर्तन गुलामी के प्रतीकों को हटाने और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के प्रयास को दर्शाता है.
8. (a) फ्रांस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 फरवरी 2025 को फ्रांस के मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इसे भारत-फ्रांस संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो सांस्कृतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. यह दूतावास दक्षिणी फ्रांस में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय को सेवाएं प्रदान करेगा.
9. (d) ग्रीस
हाल ही में ग्रीक संसद के पूर्व अध्यक्ष कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस (Constantine Tassoulas) को ग्रीस के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. 65 वर्षीय टैसौलस ने 300 सदस्यीय संसद में 160 वोट हासिल किए, जो चौथे दौर के मतदान में आवश्यक 151 वोटों से अधिक था. वह कतेरीना सकेलारोपोलू का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है.
10. (d) शिखर धवन
शिखर धवन को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर में से एक नियुक्त किया गया है, जो 19 फरवरी से मार्च 1917 तक पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा.धवन के साथ सरफराज अहमद, शेन वॉटसन और टिम साउदी को भी यह जिम्मेदारी दी गयी है.