प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(12-12-2023)

1. 'विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ' पहल की शुरुआत किसने की है?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) अमित शाह 
(c) राजनाथ सिंह 
(d) अनुराग ठाकुर 

2. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) विष्णुदेव साय 
(b) रमन सिंह 
(c) शत्रुघ्न सिन्हा
(d) बालकनाथ 

3. 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी' का विश्व निवेश सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) ढाका 
(b) मुंबई 
(c) नई दिल्ली  
(d) चेन्नई 

4. क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 4 वां
(b) 5 वां
(c) 6 वां
(d) 7 वां

5. हाल ही में जारी ग्लोबल पोलूशन रैंकिंग में कौन सा शहर शीर्ष पर है? 
(a) मुंबई 
(b) जयपुर 
(c) लाहौर
(d) ढाका  

6.  मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मोहन यादव 
(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया 
(c) दिग्विजय सिंह 
(d) शिवराज सिंह चौहान 

7. पहले सर्वेक्षण पोत (वृहद) 'संध्याक' को भारतीय नौसेना को सौंपा गया, इसका निर्माण किसने किया है?
 (a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) टेब्मा शिपयार्ड लिमिटेड
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

8. भारतीय मूल किस उपन्यासकार को सिंगापुर के सर्वोच्च कला सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) अलका सिंह 
(b) मीरा चंद
(c) आशा लता 

(d) प्रीति देसाई   

9. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कौन सा एडवांस्ड एआई मॉडल लांच किया है?
(a) एक्वा 
(b) जेमिनी
(c) नियो
(d) गॉसिप

10. 'जयपुर वैक्स म्यूजियम' में हाल ही में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर 
(b) लता मंगेशकर 
(c) नरेंद्र मोदी 
(d) सचिन तेंदुलकर 

उत्तर:-

1. (a) नरेंद्र मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ' (Viksit Bharat 2047: Voice of Youth) पहल लॉन्च कर दी है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए सही समय है और युवाओं को विकसित भारत के लिए इस अमृत काल का उपयोग करना चाहिए. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं को एकीकृत करना है.

2. (a) विष्णुदेव साय 

छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे. विष्णुदेव 2020 से 2022 के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य भी थे.

3. (c) नई दिल्ली

'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी' (WAIPA) के 27वें विश्व निवेश सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. इसका आयोजन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर - यशोभूमि में किया जा रहा है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत यह अब तक का सबसे बड़ा विश्व निवेश सम्मेलन है. WAIPA का विश्व निवेश सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. 

4. (d) 7 वां

वैश्विक जलवायु वार्ता COP28 के दौरान दुबई में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत, क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में 7वें स्थान पर है. पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 8वें स्थान पर था. भारत को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग श्रेणियों में उच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है. 63 देश और यूरोपीय संघ वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के 90 प्रतिशत से अधिक को कवर करते है.     

5. (c) लाहौर

आई क्यू एयर (IQAir) की रिपोर्ट के अनुसार, खराब वायु गुणवत्ता के साथ पाकिस्तान का लाहौर शहर वैश्विक प्रदूषण सूचकांक (Global Pollution Ranking) में शीर्ष पर है. लाहौर में 400 का खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) देखा गया है.         

6. (a) मोहन यादव 

मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए थे. मोहन यादव पहली बार 2013 में विधायक बने थे. इसके बाद उन्हें 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में फिर से चुना गया था. वह नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का स्थान लेंगे.

7. (d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता में बनाए जा रहे चार सर्वेक्षण पोत (वृहद) में से पहला, संध्याक (यार्ड 3025) भारतीय नौसेना को सौंपा गया. इन चार सर्वेक्षण पोतों के लिए 30 अक्टूबर 2018 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये थे. इसका निर्माण 12 मार्च 2019 को आरंभ हुआ था. 'संध्याक' को तैयार करने में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है. 

8. (b) मीरा चंद

सिंगापुर में भारतीय मूल की लेखिका 81 वर्षीय मीरा चंद को कलात्मक उत्कृष्टता और देश की कला और संस्कृति परिदृश्य को समृद्ध बनाने में उनके योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित कला सम्मान कल्चरल मेडलियन से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने चंद को साथी उपन्यासकार सुचेन क्रिस्टीन लिम और मलय नृत्य के दिग्गज उस्मान अब्दुल हामिद के साथ यह अवार्ड दिया. 

9. (b) जेमिनी

गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ओपन एआई के चैट जीपीटी (Chat GPT) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी एआई (Gemini AI) लांच कर दिया है. जेमिनी Google का लार्ज लैंग्वेज मॉडल है. जेमिनी एआई मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है.

10. (a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर 

भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण जयपुर वैक्स म्यूजियम, नाहरगढ़ के किले में किया गया. वैक्स की इस मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच और भार 38 किलोग्राम है. इस म्यूजियम की स्थापना 2016 में राजस्थान सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के सहयोग से की गयी थी.     

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts