प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-12-2023)

1. किस क्रिकेट खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?
(a) रोहित शर्मा 
(b) मोहम्मद शमी 
(c) सूर्यकुमार यादव 
(d) शुभमन गिल 

2. किसे हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुना गया?
(a) बजरंग पुनिया 
(b) अनीता श्योराण 
(c) बृजभूषण शरण सिंह 
 (d) संजय सिंह 

3. पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?
(a) 9,000 करोड़ 
(b) 10,000 करोड़ 
(c) 12,000 करोड़ 
(d) 13,000 करोड़ 

4. 'भूमि राशि पोर्टल' किस मंत्रालय की एक पहल है?
(a) कृषि मंत्रालय 
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय 
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 
(d) सहकारिता मंत्रालय

5.  एक वर्ष में 100 मिलियन यात्रियों को यात्रा कराने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बनी है?
(a) इंडिगो 
(b) स्पाइसजेट
(c) विस्तारा
(d) एयर इंडिया 

6. अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार और गीता महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) हरियाणा 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) बिहार 
(d) मध्य प्रदेश 

7. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी किसने जीता?
(a) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
(b) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
(c) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं 

8. हाल ही में किस देश में 'तिरुवल्लुवर' को समर्पित एक प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) जर्मनी 
(b) फ्रांस 
(c) यूएसए 
(d) ब्राजील 

9. किस ब्रिटिश भारतीय संगीतकार को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल में शामिल किया गया है?
(a) अमिताभ घोष 
(b) किरन देसाई 
(c) सलमान रुश्दी 
(d) नितिन साहनी 

10. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) निशा दहिया
(c) गीतिका जाखड़
(d) अंतिम पंघाल 

उत्तर:-

1. (b) मोहम्मद शमी  

वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद शमी को देश के प्रतिष्टित खेल पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. शमी सहित 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. यह अवार्ड अगले वर्ष 09 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष रूप से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किये जायेंगे.

2. (d) संजय सिंह 

संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का अगला अध्यक्ष चुना गया. सिंह को डब्ल्यूएफआई चुनावों में 40 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता श्योराण को केवल सात वोट मिले. यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से गहरा नाता है और वह वाराणसी के रहने वाले हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ भारत में कुश्ती का शासी निकाय है.

3. (d) 13,000 करोड़ 

वित्त वर्ष 2023-2024 से 2027-28 तक के लिए सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किये है. पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुरू की गई थी. पीएम विश्वकर्मा योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है.   

4. (c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने हाल ही में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 1467 परियोजनाओं को भूमि राशि पोर्टल के तहत लाया गया है. यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक ई-गवर्नेंस पहल है. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाना है.

5. (a) इंडिगो 

भारतीय एयरलाइन इंडिगो एक वर्ष में 100 मिलियन यात्रियों को ले जाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गयी है. इंडिगो साल 2023 में 100 मिलियन यात्रियों को लाने-ले जाने के बाद भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गयी है. इंडिगो ने पिछले छह महीने में 20 नए इंटरनेशनल रूट पर अपनी उड़ान शुरू की है. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड, इंडिगो के रूप में कारोबार कर रही है इसका मुख्यालय गुड़गांव में है.

6. (a) हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार और गीता महोत्सव का आयोजन कुरूक्षेत्र, हरियाणा में किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 दिसंबर 2023 को इसका उद्घाटन किया था. मुख्य कार्यक्रम 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. असम इस कार्यक्रम में मुख्य राज्य भागीदार है. अप्रैल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. 

7. (a) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी इस वर्ष गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को प्रदान किया जायेगा. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए हर साल प्रदान की जाती है. वहीं प्रथम उपविजेता का अवार्ड लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब और द्वितीय उपविजेता का अवार्ड कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र को दिया जायेगा.  

8. (b) फ्रांस 

तमिलवासियों के बीच प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक तिरुवल्लुवर को समर्पित एक प्रतिमा का अनावरण फ्रांसीसी शहर सेर्गी में किया गया. इस पहल को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उपलब्धि माना जा रहा है. तिरुवल्लुवर एक प्रसिद्ध भारतीय कवि और दार्शनिक थे, जो 'तिरुक्कुसांग' (Thirukkural) के लेखक थे. उन्हें आमतौर पर 'वल्लुवर' के नाम से जाना जाता है. 

9. (d) नितिन साहनी 

ब्रिटिश भारतीय संगीतकार नितिन साहनी को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल के सदस्य के रूप में घोषित किया गया है. वह सलमान रुश्दी की 1981 की बुकर पुरस्कार विजेता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के स्क्रीन रूपांतरण के लिए जाने जाते है. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार है. 

10. (d) अंतिम पंघाल  

दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और सीनियर विश्व कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को महिला वर्ग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में नामित किया गया है. अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप डेब्यू में रजत पदक जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts