प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-12-2023)

1. भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में किस शहर को विकसित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ 
(b) जयपुर 
(c) चेन्नई 
(d) कोलकाता 

2. मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) अमित शाह 
(c) राजनाथ सिंह 
(d) एस जयशंकर 

3. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा 
(b) के एल राहुल 
(c) विराट कोहली 
(d) अजिक्य रहाणे

4. 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ 445 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
(a) बिहार 
(b) असम 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) हिमाचल प्रदेश

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) बिहार 
(c) पश्चिम बंगाल 
(d) उत्तराखंड 

 6. हाल ही में भारतीय नौसेना में किस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को शामिल किया गया?
(a) आईएनएस 'इम्फाल' 
(b) आईएनएस 'चक्र'
(c) आईएनएस 'ध्वज'
(d) आईएनएस 'कवरत्ती'

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कौन बने?
(a) उस्मान ख्वाजा 
(b) डेविड वार्नर 
(c) स्टीव स्मिथ 
(d) मार्नस लाबुशेन 

8. किस भारतीय ने हाल ही में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' पर सफल चढ़ाई की?
(a) अरुणिमा सिन्हा 
(b) लव राज सिंह धर्मशक्तू
(c) शेख हसन खान 
(d) अंशू जामसेंपा

9. पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में किस राज्य ने सर्वाधिक पदक हासिल किया?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) हरियाणा 
(c) पंजाब 
(d) महाराष्ट्र 

10. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) निशा दहिया
(c) गीतिका जाखड़
(d) अंतिम पंघाल 

उत्तर:-

1. (a) लखनऊ 

'नवाबों का शहर' के नाम से मशहूर लखनऊ शहर को भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में विकसित किया जायेगा. नोएडा पहले से ही आईटी के केंद्र के रूप में उभरा है, इसी की तर्ज पर अब लखनऊ जैसे टियर 2 शहरों का भी विकास आईटी हब के रूप में किया जा रहा है. ग्रैंड व्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में वैश्विक एआई मार्केट का आकार 137 बिलियन डॉलर आंका गया था. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड एआई शहर के विकास के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी कर दिया है.      

2. (a) नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 दिसंबर 2023 को दिल्ली में मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. मुख्य सचिवों का पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में और दूसरा जनवरी 2023 में दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य फोकस 'ईज ऑफ लिविंग' होगा. 

3. (c) विराट कोहली 

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यह नया कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2,097 रन बनाए हैं. विराट अभी तक 35 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 2101 रन बनाये है.

4. (c) उत्तर प्रदेश 

नवरत्न भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अगली पीढ़ी की यूपी 'डायल 112' परियोजना के लिए 445 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी 'डायल 112' प्रोजेक्ट के लिए व्यापक और अत्याधुनिक हार्डवेयर, एआई आधारित सॉफ्टवेयर टूल और साइबर सुरक्षा टूल प्रदान करेगी.

5. (b) बिहार 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में दीघा और सोनपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे, 6-लेन वाले नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये अनुमानित है जिसमें सिविल निर्माण के लिए 2,233.81 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. इसके निर्माण से राज्य में यातायात तेज और आसान हो जाएगा.   

6. (a) आईएनएस 'इम्फाल' 

भारतीय नौसेना में हाल ही में लेटेस्ट स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर 'इम्फाल' को शामिल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसे नौसेना में शामिल किया गया. आईएनएस 'इम्फाल' पहला वॉरशिप है जिसका नाम उत्तर-पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इसका डिजाइन 'युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो' द्वारा तैयार किया गया है और इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है. 

7. (b) डेविड वार्नर 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मामले में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में दिग्गज पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग टॉप पर है, जिन्होंने कुल 27,368 रन बनाये है. 

8. (c) शेख हसन खान 

केरल सरकार के कर्मचारी शेख हसन खान ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' फतह कर लिया है. उनके द्वारा फतह की गयी यह पांचवीं सबसे ऊंची चोटी है. माउंट विंसन समुद्र तल से 4,892 मीटर (16,050 फीट) ऊपर है. माउंट विंसन के अलावा, खान ने चार अन्य ऊंची चोटियों, एशिया में माउंट एवरेस्ट, उत्तरी अमेरिका में माउंट डेनाली, अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो और यूरोप में माउंट एल्ब्रस पर विजय प्राप्त की है. 

9. (b) हरियाणा 

पहली बार आयोजित किये गए खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) में हरियाणा राज्य ने सर्वाधिक पदक हासिल कर पदक तालिका में टॉप पर रहा.  हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य सहित कुल 105 पदक हासिल किये. खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत 10 दिसंबर को नई दिल्ली में की गयी थी. उत्तर प्रदेश 25 स्वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्य सहित 62 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तमिलनाडु 20 स्वर्ण, आठ रजत और 14 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. 

10. (d) अंतिम पंघाल  

दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और सीनियर विश्व कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को महिला वर्ग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में नामित किया गया है. अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप डेब्यू में रजत पदक जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

A.K. Balasubramanian appointed as the Chairman of AERB for 2026

The Appointments Committee of the Cabinet (ACC), chaired by Prime Minister Narendra Modi, appointed eminent scientist A.K. Balasubramanian a...

Popular Posts