अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस

  • अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • महामारी की तैयारी का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस 27 दिसंबर 2020 को मनाया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 7 दिसंबर 2020 को एक प्रस्ताव अपनाया और 27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस के रूप में घोषित किया।
  • महामारी की रोकथाम, तैयारी और महामारी के खिलाफ साझेदारी के महत्व की वकालत करने के लिए इस दिन का आह्वान किया गया था।
  • एक महामारी (एपिडेमिक) कम समय में एक क्षेत्र के भीतर एक आबादी में बड़ी संख्या में लोगों में बीमारी का तेजी से प्रसार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts