गजराज प्रणाली

  • भारतीय रेलवे पटरियों पर हाथियों की मौत को रोकने के लिए एआई-आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा।
  • असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के वन क्षेत्रों में 'गजराज प्रणाली' लागू करने की घोषणा की गई है।
  • भारतीय रेलवे वन क्षेत्रों से गुजरने वाले 700 किलोमीटर के मार्ग पर यह निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा।
  • 700 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कार्यान्वयन की कुल लागत ₹181 करोड़ होगी।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस तकनीक को 2022 में असम के 150 किलोमीटर के खंड पर लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि यह काफी फायदेमंद साबित हुआ है।
  • रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रणाली लोको पायलटों को पटरियों पर हाथियों की मौजूदगी के बारे में समय रहते सचेत कर सकती है।
  • दिसंबर 2022 में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 11 हाथी गलियारों में अतिक्रमण संसूचन प्रणाली शुरू की।
  • इन 11 गलियारों में ट्रेन-हाथी की टक्कर की कोई सूचना नहीं है।
  • जब भी कोई हाथी ट्रैक पर आता है तो सिस्टम ट्रेन नियंत्रक, स्टेशन मास्टर, ट्रेन ड्राइवरों और अन्य हितधारकों को अलर्ट उत्पन्न करके काम करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium)

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts