प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-01-2024)

1. केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
(a) 3,797 करोड़ 
(b) 4,797 करोड़ 
(c) 5,797 करोड़ 
(d) 6,797 करोड़ 

2. 'एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर' 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) जगदीप धनखड़ 
(b) नरेंद्र मोदी 
(c) राजनाथ सिंह 
(d) एस जयशंकर 

3. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहां पर 'बीच गेम्स' का उद्घाटन किया?
(a) मरीना बीच 
(b) मरीन ड्राइव 
(c) कॉक्स बाज़ार बीच 
(d) घोघला बीच 

4. 'कादियाल साड़ियां' किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?
(a) बिहार 
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल 
(d) केरल    

5. कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए 'राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार' 2023 किसे प्रदान किया जायेगा?
(a) टाटा ग्रुप 
(b) ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड
(c) रिलायंस फाउंडेशन 
(d) एनटीपीसी

6. 'नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी' के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कपूर 
(b) किशन कुमार 
(c) पी संतोष 
(d) नटराजन सुंदर 

7. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) सुमित शर्मा 
(b) राहुल कुमार 
(c) अजीत मोहंती 
(d) अजय मुंडा 

8. भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में किस शहर को विकसित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ 
(b) जयपुर 
(c) चेन्नई 
(d) कोलकाता 

9. भारतीय नौसेना ने हाल ही में किस जल क्षेत्र में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल तैनात की है?
(a) गल्फ ऑफ़ अडेन
(b) गल्फ ऑफ ओमान
(c) गल्फ ऑफ बहरीन 
(d) गल्फ ऑफ मन्नार

10. एलआईसी ने हाल ही में किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय माकन
(b) एस सुंदर कृष्णन 
(c) प्रताप चंद्र पाइकराय
(d) रेखा स्वामीनाथन

उत्तर:-

1. (b) 4,797 करोड़ 

केंद्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान योजना (PRITHVI VIGYAN scheme) के लिए लगभग 4,797 करोड़ रुपये आवंटित किये है. इस योजना में पांच चल रही उप-योजनाएँ शामिल हैं, जिसमें वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएँ (ACROSS), महासागर सेवाएँ, मॉडलिंग अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (O-SMART) आदि शामिल है. पृथ्वी योजना का उद्देश्य वायुमंडल, महासागर के दीर्घकालिक अवलोकनों को बढ़ाना देना है.

2. (a) जगदीप धनखड़ 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि एनसीसी कैडेट युवाओं की गतिशीलता का प्रतीक हैं और संगठन के स्थापित अनुशासन को दर्शाते हैं. उन्होंने आगे कहा, कि आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान महिला कैडेट दो महिला बैंड के साथ दो विशिष्ट टुकड़ियों में 'कर्तव्य पथ' पर मार्च करेंगी.

3. (d) घोघला बीच 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच (Ghoghala Beach) पर आयोजित 'बीच गेम्स' (Beach Games) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गेम्स के कारण देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 'बीच गेम्स' को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले उन्होंने दीव के मलाला ऑडिटोरियम में 'मेरा भारत' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा भारत' प्लेटफॉर्म पर अब तक 45 लाख युवाओं ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.

4. (c) पश्चिम बंगाल 

राष्ट्रीय जीआई ड्राइव मिशन के एक भाग के रूप में, पश्चिम बंगाल की 'कादियाल साड़ियों' (Kadiyal sarees) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य प्रोडक्ट को जीआई टैग दिया गया है जिसमें सुंदरबन शहद, जलपाईगुड़ी जिले से काला नुनिया चावल (Black Nunia rice) और तंगेल (Tangail), और गोरोड (Gorod) शामिल है. पश्चिम बंगाल वन विकास निगम लिमिटेड ने सुंदरबन शहद के लिए एक विशेष जीआई टैग के लिए आवेदन किया है. 

5. (b) ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन की कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को उभरती और युवा प्रतिभाओं की पहचान और पोषण के लिए सम्मानित किया गया है. इस महीने की 9 तारीख को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी. 

6. (c) पी संतोष 

केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने नटराजन सुंदर का स्थान लिया है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया था. केनरा बैंक 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ एनएआरसीएल का प्रायोजक बैंक है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एनएआरसीएल के प्रमुख शेयरधारक हैं. एनएआरसीएल एक सरकारी यूनिट है इसकी स्थापना साल 2021 में की गयी थी. 

7. (a) सुमित शर्मा 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओडिशा के क्रिकेटर सुमित शर्मा पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सुमित शर्मा पर यह प्रतिबंध कई जन्म प्रमाण पत्र देने के कारण लगाया गया है. शर्मा सीजन का अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए टीम के साथ बड़ौदा गए हुए थे जहां गवर्निंग बॉडी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबन पत्र सौंपा.      

8. (a) लखनऊ 

लखनऊ शहर को भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में विकसित किया जायेगा. नोएडा पहले से ही आईटी के केंद्र के रूप में उभरा है, इसी की तर्ज पर अब लखनऊ जैसे टियर 2 शहरों का भी विकास आईटी हब के रूप में किया जा रहा है. ग्रैंड व्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में वैश्विक एआई मार्केट का आकार 137 बिलियन डॉलर आंका गया था. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड एआई शहर के विकास के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी कर दिया है.    

9. (a) गल्फ ऑफ़ अडेन

भारतीय नौसेना ने हालिया समुद्री डकैती की घटना के मद्देनजर अदन की खाड़ी क्षेत्र (Gulf of Aden region) में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल विध्वंसक तैनात किया है. इस कदम का उद्देश्य अदन की खाड़ी क्षेत्र में समुद्री डकैती के प्रयासों को रोकना है. अदन की खाड़ी अरब सागर मे, यमन और सोमालिया (हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका) के मध्य स्थित है. यह लाल सागर और अरब सागर के बीच एक प्राकृतिक समुद्री लिंक बनाता है.

10. (b) एस सुंदर कृष्णन 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एस सुंदर कृष्णन को चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) नियुक्त किया है, उन्होंने प्रताप चंद्र पाइकराय का स्थान लिया है. सुंदर कृष्णन डीएसपी मेरिल लिंच, क्रेडिट लियोनिस बैंक और बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया में सेवाओं का अनुभव है. एलआईसी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts