प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(31-01-2024)

1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है?
(a) सतनाम सिंह संधू 
(b) महेंद्र सिंह धोनी 
(c) उदय कोटक 
(d) अनिल अंबानी 

2. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने किस राज्य सरकार के साथ ग्रीन हाइड्रोजन के लिए समझौता किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) हरियाणा 
(d) तमिलनाडु  

3. हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के पहले नेचुरोपैथी हॉस्पिटल की नींव कहां रखी गयी?
(a) गुवाहाटी  
(b) डिब्रूगढ़
(c) शिलांग
(d) इम्फाल  

4. FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान  
(c) नीदरलैंड 
(d) जर्मनी 

5. आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में किसने गोल जीता?
(a) दिव्यांश सिंह पंवार 
(b) अर्जुन बाबुता 
(c) सौरभ चौधरी 
(d) मोहित बंसल 

6. फिल्मफेयर अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का अवार्ड किस फिल्म ने जीता?
(a) 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 
(b) 12th फेल
(c) डंकी
(d) एनिमल

7. हाल ही में पुस्तक 'एक समंदर, मेरे अंदर' प्रकाशित की गयी, यह किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) अजीत डोभाल 
(b) अनिल चौहान 
(c) अमिताभ घोष 
(d) संजीव जोशी 

8. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किस जहाज को सेवामुक्त किया?
(a) 'खंडेरी' 
(b) 'चीता' 
(c) 'करंज'
(d) 'वेला'

9. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स 
(b) टाटा केमिकल्स लिमिटेड
(c) चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
(d) दीपक फर्टिलाइजर्स

10. ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन बनी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल 
(c) टीसीएस
(d) टेस्ला  

उत्तर:-

1. (a) सतनाम सिंह संधू 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सतनाम सिंह संधू (Satnam Singh Sandhu) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सतनाम सिंह संधू ने 2001 में मोहाली में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) की स्थापना की. वहीं साल 2012 में, उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. 

2. (a) महाराष्ट्र

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने प्रति वर्ष 1 मिलियन टन क्षमता तक ग्रीन हाइड्रोजन और डेरिवेटिव (ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल) के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता अगले पांच वर्षो के लिए किया गया है और लगभग ₹ 80,000 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा.   

3. (b) डिब्रूगढ़

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्वोत्तर में पहले योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल (Naturopathy hospital ) की नींव रखी. असम के डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाले इस हॉस्पिटल की नींव रखी गयी. इस हॉस्पिटल को लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 15 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है. 

4. (c) नीदरलैंड 

नीदरलैंड की महिला हॉकी टीम ने FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. मस्कट में खेले गए फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को हराकर यह ख़िताब जीता. नीदरलैंड ने भारतीय टीम को 7-2 के बड़े अंतर से हराया. भारतकी ओर से ज्योति छत्री और रुताजा दादासो ने गोल किये लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.    

5. (a) दिव्यांश सिंह पंवार 

भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने क्वालीफिकेशन राउंड में 632.4 के स्कोर के साथ टॉप पर रहे. वहीं भारतीय निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता. 

6. (b) 12th फेल

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म '12th फेल' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (लोकप्रिय) का अवार्ड अपने नाम किया. यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल) को मिला. वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल कके लिए दिया गया. 

7. (d) संजीव जोशी 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डिप्टी सीईओ संजीव जोशी द्वारा लिखित पुस्तक 'एक समंदर, मेरे अंदर' लॉन्च की. पिछले कई वर्षों में जोशी द्वारा लिखित यह पुस्तक 75 कविताओं का संग्रह है.  

8. (b) 'चीता' 

हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज चीता (Cheetah) गुलदार (Guldar) और कुंभीर (Kumbhir) को चार दशकों की शानदार सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है. डीकमीशनिंग कार्यक्रम पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया और तीन जहाजों के राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना पताका और डीकमीशनिंग पेनेंट्स को आखिरी बार उतारा गया. चीता, गुलदार और कुंभीर को पोलैंड के ग्डिनिया शिपयार्ड में तैयार किया गया था. इन जहाजों को क्रमशः 1984, 1985 और 1986 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.  

9. (a) आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स 

महाराष्ट्र सरकार ने 500,000 एमटीपीए की क्षमता के साथ राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स (Inox Air Products) के साथ एक समझौता किया है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किये जायेंगे. इस प्लांट में ग्रीन लिक्विड अमोनिया का उत्पादन किया जायेगा.    

10. (a) माइक्रोसॉफ्ट

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी है. फ़िलहाल एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है.      

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts