स्कॉटिश जूनियर ओपन खिताब

  • भारतीय किशोरी अनाहत सिंह ने एडिनबर्ग में आयोजित 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश में लड़कियों का अंडर-19 खिताब जीता।
  • उन्होंने फाइनल में रॉबिन मैकअल्पाइन को 11-6, 11-1 और 11-5 से हराया।
  • अनाहत सिंह ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प के साथ खेल पर अपना दबदबा बनाया।
  • फाइनल में सुभाष चौधरी ने शिवेन अग्रवाल को 5-11, 11-4, 6-11, 11-8 और 11-5 से हराकर बालक वर्ग का खिताब जीता।
  • इस बीच, ऑल इंडियन बॉयज़ U13 फ़ाइनल में श्रेष्ठ अय्यर ने श्रेयांश जाह को हराया।
  • लड़कियों के U11 वर्ग में दिव्यांशी जैन उपविजेता रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Earth Day 2025

World Earth Day is celebrated every year on 22 April. People across the world come together to celebrate Earth Day, organise events and rais...

Popular Posts