प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-03-2024)

1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया?
(a) गुजरात 
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु  
(d) ओडिशा 

2. किस भारतीय को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया?
(a) गौतम अडानी
(b) सुनील भारती मित्तल 
(c) मुकेश अंबानी 
(d) उदय कोटक 

3. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले किसे अपना उप-कप्तान बनाया है?
(a) रवि विश्नोई 
(b) निकोलस पूरन 
(c) क्रुणाल पंड्या 
(d) आवेश खान 

4. ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये गए है?
(a) 50,000 करोड़  
(b) 60,000 करोड़  
(c) 75,000 करोड़  
(d) 90,000 करोड़  

5. पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किसे कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?
(a) सोनी चटर्जी 
(b) रेनू सूद कर्नाड
(c) विजय शेखर 
(d) निखिल कामत  

6. हाल ही में डेंगू बुखार के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण किस देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है?
(a) पेरू
(b) चिली 
(c) अर्जेंटीना
(d) केन्या 

7. भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) वाराणसी 
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई 
(d) अहमदाबाद

8. बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक आनंद 
(b) एम आर कुमार 
(c) श्रीनिवासन श्रीधर
(d) मयंक अग्रवाल 

9. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक बनर्जी 
(b) अलोक कुमार सिन्हा 
(c) ए एस राजीव 
(d) अमिताभ कान्त 

10. किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(a) आईआईटी गुवाहाटी 
(b) आईआईटी मुंबई 
(c) आईआईटी दिल्ली 
(d) आईआईटी वाराणसी

उत्तर:-

1. (c) तमिलनाडु  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज (Green hydrogen fuel cell inland waterway vessel) को लांच किया. इसे कोचीन शिपयार्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस जहाज की लम्बाई 24 मीटर है और इसमें 50 यात्रियों के बैठने की जगह है. वहीं चिदंबरनार बंदरगाह देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब बंदरगाह बन गया है.    

2. (b) सुनील भारती मित्तल 

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें "यूके और भारत के व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया गया. इससे पहले रतन टाटा, रविशंकर और जमशेद ईरानी को भी यह सम्मान मिल चुका है.      

3. (b) निकोलस पूरन 

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले निकोलस पूरन को अपना उप-कप्तान बनाया है. इससे पहले क्रुणाल पंड्या टीम के उप-कप्तान थे. टीम के कप्तान केएल राहुल ने एक इवेंट में पूरन को 29 नंबर वाली उपकप्तान की जर्सी सौंपी. त्रिनिदाद के क्रिकेटर पूरन विश्व स्तर पर T20 फॉर्मेट के एक प्रमुख खिलाड़ी है. 

4. (c) 75,000 करोड़  

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए 75,000 करोड़ रुपये मंजूर किये है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अंतरिम बजट के दौरान इस योजना की घोषणा की थी. देश में रूफ टॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गयी है.          

5. (b) रेनू सूद कर्नाड

ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट ग्रुप प्रोसस की फिनटेक शाखा, पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (PayU) ने एचडीएफसी बैंक के निदेशक रेनू सूद कर्नाड (Renu Sud Karnad) को कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है.  

6. (a) पेरू

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू ने डेंगू बुखार के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. पेरू के 25 क्षेत्रों में से 20 में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी है. पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में एक देश है. इसकी राजधानी 'लिमा' है.  

7. (b) विशाखापत्तनम

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है. इस प्लांट का निर्माण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अच्युतपुरम मंडल के पुदीमदका में 1,200 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. इसके तहत हर दिन 1,200 टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य है. 

8. (b) एम आर कुमार 

पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.  

9. (c) ए एस राजीव 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ए एस राजीव (A S Rajeev) को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. राजीव वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है जिसे 1964 में स्थापित किया गया था. 

10. (a) आईआईटी गुवाहाटी 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने प्रधानमंत्री की 'नमो ड्रोन दीदी' पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है. यह ट्रेनिंग सेंटर आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड एडुराडे (EduRade) के सहयोग से लांच किया गया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Mobility Global Expo 2025

On January 17, the second edition of India Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India, was inaugurated by Prime Minister ...

Popular Posts