तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप-2024

  • तीन दिवसीय तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप-2024 की शुरुआत 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में हुई।
  • तवांग जिले के उपायुक्त ने बोंगलेंग गांव के डोंगशेंगमांग में चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
  • यह दौड़ 7 से 9 फरवरी तक तीन दिनों तक जारी रही।
  • इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 51 कयाकर्स ने भाग लिया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन “SWYTCH” (स्विच) नामक संस्था द्वारा किया गया था।
  • इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश को कयाकिंग का वैश्विक केंद्र बनाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts