चार दिवसीय 'सम्मक्का सरलम्मा जतारा' आदिवासी उत्सव

  • तेलंगाना में चार दिवसीय 'सम्मक्का सरलम्मा जतारा' आदिवासी उत्सव शुरू हुआ।
  • तेलंगाना के मुलुगु जिले के मेदाराम में आदिवासियों का विश्व का सबसे बड़ा समागम शुरू हो गया है।
  • इस चार दिवसीय उत्सव के दौरान मेदाराम में 1 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
  • 23 फरवरी को इस महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आएंगी।
  • मेदाराम जठरा एक अन्यायपूर्ण कानून के खिलाफ एक मां और बेटी, सम्मक्का और सरलम्मा की लड़ाई की याद दिलाता है।
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और झारखंड के कुछ हिस्सों से आदिवासी इस त्योहार में जात्रा मनाने आते हैं।
  • 1998 में इस जठरा को राजकीय उत्सव घोषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts