1. हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली?
(a) ए.एम. खानविलकर
(b) अलोक सिन्हा
(c) रितु राज अवस्थी
(d) रविशंकर प्रसाद
2. अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?
(a) हबीबुल बाशर
(b) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
(c) नितिन मेनन
(d) मोईन खान
3. हाल ही में कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख किस राज्य में पाया गया?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
4. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) सनराइजर्स हैदराबाद
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) दिल्ली कैपिटल्स
5. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी
(b) जस्टिस एन.कोटिस्वर सिंह
(c) जस्टिस अनूप कुमार सिन्हा
(d) जस्टिस रमेश मिश्रा
6. कौन-सा खाड़ी देश पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा?
(a) सऊदी अरब
(b) क़तर
(c) बहरीन
(d) अर्मेनिया
7. म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) अभय ठाकुर
(b) अभिषेक सक्सेना
(c) दीपक सिन्हा
(d) सैयद अकबरूद्दीन
8. लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किसने किया जिसे सीसीआई ने मंजूरी दे दी है?
(a) टाटा पॉवर
(b) अदानी पावर लिमिटेड
(c) रिलायंस इंडस्ट्री
(d) इनमें से कोई नहीं
9. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार शर्मा
(b) सदानंद वसंत दाते
(c) अजय आनंद
(d) अभिनव शर्मा
10. हाल ही में जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ की 148वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) हरिवंश नारायण सिंह
(b) राजनाथ सिंह
(c) वेंकैया नायडू
(d) आर के सिन्हा
उत्तर:-
1. (c) रितु राज अवस्थी
न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली. भारत के लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने उन्हें शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति रितु राज इससे पहले भारत के 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके है. वहीं पंकज कुमार और अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली.
2. (b) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (Sharfuddoula Ibne Shahid) हाल ही में अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए है. वहीं भारत के नितिन मेनन पांचवीं बार इस पैनल में शामिल हुए है. मेनन, 12-सदस्यीय क्लब में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं.
3. (a) तेलंगाना
कल्याण चालुक्य राजवंश का एक 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख, तेलंगाना के महबूबनगर जिले के जडचेरला मंडल में पाया गया. पुरातत्ववेत्ता और प्लेच इंडिया फाउंडेशन के सीईओ ई. शिवनागी रेड्डी ने बताया कि 'भावी पीढ़ी के लिए विरासत संरक्षित करें' अभियान के दौरान यह शिलालेख मिला.
4. (b) सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में 277/3 रन बनाए जो अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है. इससे पहले आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था.
5. (a) जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एन.कोटिस्वर सिंह ने अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी को शपथ दिलाई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या मुख्य न्यायाधीश सहित 16 हो गयी है.
6. (a) सऊदी अरब
सऊदी अरब पहली बार ऐतिहासिक मिस यूनिवर्स कार्यक्रम में भाग लेगा. सऊदी अरब की रूमी अलकाहतानी (Rumy Alqahtani) पहली बार आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश की पहली प्रतिनिधि के रूप में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होंगी. अलकाहतानी मिस मिडिल ईस्ट और मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 का टाइटल जीत चुकी है.
7. (a) अभय ठाकुर
अनुभवी राजनयिक अभय ठाकुर को हाल ही में म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. अभय ने पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान वार्ता का मार्गदर्शन करने वाली टीम के प्रमुख सदस्य थे. अभय भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1992 बैच के अधिकारी है और वर्तमान में विदेश मंत्रालय में कार्यरत है.
8. (b) अदानी पावर लिमिटेड
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अदानी पावर लिमिटेड द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. अदानी पावर लिमिटेड (एक्वायरर) अदानी समूह की एक कंपनी है. लैंको अमरकंटक ताप बिजली उत्पादन से जुड़ी कंपनी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत में मुख्य राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नियामक है.
9. (b) सदानंद वसंत दाते
महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं पीयूष आनंद को एनडीआरएफ महानिदेशक और राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
10. (a) हरिवंश नारायण सिंह
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ, आईपीयू की 148वीं बैठक में भाग लिया उन्होंने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. अंतर-संसदीय संघ राष्ट्रीय संसदों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है इसकी स्थापना 1889 में की गयी थी.