1. हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली?
(a) ए.एम. खानविलकर
(b) अलोक सिन्हा
(c) रितु राज अवस्थी
(d) रविशंकर प्रसाद
2. माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
(a) पवन दावुलुरी
(b) टी राजकुमारन
(c) आदित्य गांगुली
(d) शिवकुमार सिन्हा
3. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया?
(a) मनमोहन झा
(b) सैयद अकबरुद्दीन
(c) कमल किशोर
(d) रामास्वामी अय्यर
4. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे टीम में शामिल किया है?
(a) केशव महाराज
(b) अभिषेक शर्मा
(b) हैरी ब्रुक
(d) स्टीव स्मिथ
5. अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?
(a) हबीबुल बाशर
(b) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
(c) नितिन मेनन
(d) मोईन खान
6. हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) मेक्सिको
(c) इटली
(d) केन्या
7. हाल ही में ख़बरों में रहा बाल्टीमोर ब्रिज किस देश में है?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) यूएसए
8. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'पुष्पक'
(b) 'सार्थक'
(c) 'आकाश यान'
(d) 'विक्रम'
9. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) जय अग्निहोत्री
(c) अश्विनी कुमार
(d) विनय कुमार
10. इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?
(a) अश्मिता चालिहा
(b) नाहिद दिवेचा
(c) मालविका बंसोड़
(d) अपर्णा बालन
उत्तर:-
1. (c) रितु राज अवस्थी
न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली. भारत के लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने उन्हें शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति रितु राज इससे पहले भारत के 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके है. वहीं पंकज कुमार और अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली.
2. (a) पवन दावुलुरी
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के स्नातक पवन दावुलुरी (Pavan Davuluri) को विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है. दावुलुरी ने पिछले विंडोज़ प्रमुख मिखाइल पारखिन का स्थान लिया है.
3. (c) कमल किशोर
भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी कमल किशोर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है. 55 वर्षीय किशोर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनडीआरआर) में सहायक महासचिव और महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे.
4. (a) केशव महाराज
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफीका के केशव महाराज को टीम में शामिल किया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी चोटिल मुजीब उर रहमान के विकल्प के तौर पर अफगानिस्तान के युवा ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया है.
5. (b) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (Sharfuddoula Ibne Shahid) हाल ही में अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए है. वहीं भारत के नितिन मेनन पांचवीं बार इस पैनल में शामिल हुए है. मेनन, 12-सदस्यीय क्लब में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं.
6. (b) मेक्सिको
मेक्सिको के राष्ट्रीय आपदा निवारण केंद्र के अनुसार, पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी (Popocatepetl volcano) में पिछले महीने कई बार विस्फोट हुए. पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी देश की राजधानी से सिर्फ 50 मील की दूरी पर स्थित है. मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी भाग में स्थित एक देश है. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह दुनिया का 13वां सबसे बड़ा देश है.
7. (d) यूएसए
हाल ही में यूएसए के मैरीलैंड के बाल्टीमोर (Baltimore) शहर में एक बड़ा हादसा हो गया जब सिंगापुर का एक बड़ा मालवाहक जहाज 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' (Francis Scott Key Bridge) से टकरा गया और पुल टूटकर पानी में गिर गया. यह ब्रिज बाल्टीमोर शहर में पटाप्सको नदी (Patapsco River) पर साल 1977 में बनाया गया था.
8. (a) 'पुष्पक'
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के चैलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से 'पुष्पक' (Pushpak) नामक अपने रीयूजेबल लांच व्हीकल (आरएलवी) के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की. यह आरएलवी का तीसरा लैंडिंग मिशन था.
9. (c) अश्विनी कुमार
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के नए अध्यक्ष के रूप में अश्विनी कुमार को नियुक्त किया गया है. अश्विनी कुमार पंजाब के जालंधर के एक प्रसिद्ध व्यवसाय उद्यमी और निर्यातक हैं, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए है.
10. (b) नाहिद दिवेचा
महाराष्ट्र की नाहिद दिवेचा ने पंचकुला में इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते हैं. बॉम्बे जिमखाना की सदस्य और शटल क्रेज़ अकादमी से जुड़ी दिवेचा ने हरियाणा की सुनीता सिंह पंवार को सीधे सेटों में हराकर महिला 50 एकल खिताब अपने नाम किया.