एलायंस फॉर ग्लोबल गुड - जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी

  • एलायंस फॉर ग्लोबल गुड - जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी का लोगो और वेबसाइट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जारी किया गया है।
  • इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी भी मौजूद थे।
  • एलायंस फॉर ग्लोबल गुड - जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी को दावोस 2024 शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया था। लैंगिक समानता के वैश्विक प्रयास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • एलायंस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को मजबूत करना, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्यमिता में निवेश आकर्षित करना है।
  • एलायंस का लोगो समानता और समता के सार का प्रतीक है। यह बुद्धि, विवेक और समझ का प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Cadets Chess Championship

Hyderabad's Divith Reddy became the champion of the Under-8 World Cadets Chess Championship. He scored 9/11 points, equal with compatrio...

Popular Posts