प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-04-2024)

1. विश्व ऊर्जा कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) नीदरलैंड 
(c) फ्रांस 
(d) कनाडा 

2. अमिताभ चौधरी को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी 
(d) येस बैंक   

3. हाल ही में चर्चा में रहा 'भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग' किस मंत्रालय के तहत कार्यरत है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय  
(c) संस्‍कृति मंत्रालय 
(d) खान मंत्रालय 

4. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश

5. सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
(a) गरबा
(b) कथकली
(c) कथक 
(d) यक्षगान 

6. इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आदित्य L1 मिशन 
(b) चंद्रयान-3 मिशन 
(c) गगनयान मिशन 
(d) मंगलयान मिशन 

7. एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है?
(a) नन्दकिशोर कालरा 
(b) जयराज शनमुगम 
(c) रविचंद्रन नागराजन 
(d) अभिनव गुप्ता 

8. केएबीआईएल ने खनिजों के लिए तकनीकी सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) सीएसआईआर-IMMT
(b) रिलायंस इंडस्ट्री 
(c) टाटा ग्रुप 
(d) टेक महिंद्रा   

9. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस अशोक कुमार 
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा 
(c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
(d) जस्टिस अजय चावला  

10. किसे हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया?
(a) प्रीति शाह 
(b) सुनीता विलियम्स 
(c) ग्रेसी सिंह 
(d) अवंतिका वंदनपु 

उत्तर:-

1. (b) नीदरलैंड 

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व ऊर्जा कांग्रेस (World Energy Congress) के 26वें संस्करण में भाग लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है.      

2. (a) एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने हाल ही में अमिताभ चौधरी को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पुनर्नियुक्त किया है. एक्सिस बैंक बोर्ड ने चौधरी को 1 जनवरी, 2025 से तीन साल के लिए नियुक्त किया है. यह उनका तीन साल का दूसरा विस्तार होगा. चौधरी 2019 में एमडी और सीईओ के रूप में बैंक में शामिल हुए थे. इससे पहले वह एचडीएफसी लाइफ के एमडी और सीईओ थे.

3. (c) संस्‍कृति मंत्रालय 

केन्द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (आईएचआरसी) ने एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है. यह अभिलेखीय मामलों पर एक शीर्ष सलाहकार निकाय है. इसकी स्थापना साल 1919 में की गयी थी. 

4. (d) हिमाचल प्रदेश

एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह  प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा.    

5. (d) यक्षगान     

प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए 'भगवत श्रेष्ठ' के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.      

6. (b) चंद्रयान-3 मिशन   

भारत की चंद्रयान-3 मिशन टीम को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रतिष्ठित जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार 2024 (John L ‘Jack’ Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड का नाम नासा द्वारा जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अपोलो 13 मिशन पर उड़ान भरी थी. 

7. (d) अभिनव गुप्ता 

एयर इंडिया ने हाल ही में अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स के नए हेड के रूप में जयराज शनमुगम (Jayaraj Shanmugam) को नियुक्त किया है. शनमुगम 15 अप्रैल, 2024 को अपनी नई भूमिका की शुरुआत करेंगे वह मुख्य परिचालन अधिकारी क्लॉस गोएर्श को रिपोर्ट करेंगे. वह सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज जैसी एयरलाइन के साथ भी काम कर चुके है.  

8. (a) सीएसआईआर-IMMT

खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) ने महत्वपूर्ण खनिजों (Critical Minerals) के लिए तकनीकी और ज्ञान सहयोग हेतु वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- खनिज और सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IMMT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. केएबीआईएल भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में तीन भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों नाल्को, एचसीएल और एमईसीएल की एक संयुक्त उपक्रम है.

9. (c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेएसी), भोपाल का निदेशक नियुक्त किया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की. एनजेएसी की स्थापना 1993 में की गयी थी. यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत संचालित संस्था है.    

10. (d) अवंतिका वंदनपु 

हाल ही में भारतीय-अमेरिकी अभिनेता और 'मीन गर्ल्स' स्टार अवंतिका वंदनपु (Avantika Vandanapu) को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया. 19 वर्षीय अवंतिका को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय मनोरंजन जगत में उनके प्रभाव को मान्यता देते हुए यह सम्मान दिया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

SAMAPA Awards,2024

The winners of the 2024 SaMaPa Awards have been announced. Nityanand Haldipur, Shashi Vyas, Kamalini Dutt, Harish Tiwari and Bashir Arif wil...

Popular Posts