1. डीआरडीओ ने हाल ही में रुद्रएम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है?
(a) सतह से सतह
(b) हवा से सतह
(c) हवा से हवा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
3. अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
4. मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम हाल ही में किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) कृषि मंत्रालय
5. हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 28 मई
(b) 29 मई
(c) 30 मई
(d) 31 मई
6. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 28 मई
(b) 29 मई
(c) 30 मई
(d) 31 मई
7. हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) वियना
(d) पेरिस
8. भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन
(b) आईओसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) बीपीसीएल
9. हाल ही में किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
(b) अशोक मोहंती
(c) विवेक आर रंजन
(d) चंद्रकांत आर नारायण
10. जनरल टू लैम को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया?
(a) वियतनाम
(b) केन्या
(c) थाईलैंड
(d) मंगोलिया
उत्तर:-
1. (b) हवा से सतह
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रएम-II (RudraM-II) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफल परीक्षण किया. रुद्र एम-II एक स्वदेशी रूप से विकसित ठोस ईंधन आधारित वायु-प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली है.
2. (d) यूएसए
भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी हाल ही में प्रतिष्ठित बहु-राष्ट्रीय अभ्यास, रेड फ्लैग 24 (Red Flag 24 Exercise) में भाग लेने के लिए अलास्का के एइलसन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंची. इसका आयोजन दो फेज में नेवादा में नेलिस एयर फ़ोर्स बेस और अलास्का में एइल्सन एयर फ़ोर्स बेस पर आयोजित किया जा रहा है. साल 1975 से रेड फ्लैग अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है.
3. (b) कोच्चि
भारत की मेजबानी में कोच्चि, केरल में 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (एटीसीएम-46) और पर्यावरण संरक्षण पर 26वीं समिति (सीईपी-26) की बैठक का आयोजन किया गया. इसका आयोजन 20 मई से 30 मई, 2024 तक किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन, मैत्री- II स्थापित करने की भारत की योजना की घोषणा की.
4. (b) जल शक्ति मंत्रालय
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थियों को इंटर्न के रूप में शामिल किया जायेगा. इंटर्नशिप की अवधि छह से नौ महीने की होगी. इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा होने पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह का मानदेय और इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
5. (c) 30 मई
हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है. उदन्त मार्तण्ड, भारत में प्रकाशित होने वाला पहला हिन्दी समाचार पत्र था. उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन 30 मई, 1826 को कलकत्ता में हुआ था. इस दिवस के मनाये जाने का उद्देश्य हिंदी पत्रकारिता में योगदान देने वाले पत्रकारों का सम्मान करना है.
6. (d) 31 मई
विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू सेवन के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की थी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 का थीम "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" (Protecting children from tobacco industry interference) है.
7. (c) वियना
हाल ही में कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सह-अध्यक्षता में IAEA (ICONS-2024) के तत्वावधान में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Nuclear Security) का आयोजन वियना में किया गया. वर्तमान सम्मेलन में 130 देशों के विदेशी मामलों, ऊर्जा, आंतरिक मामलों और अन्य संबंधित विभागों के मंत्रालयों के प्रमुखों ने भाग लिया.
8. (b) आईओसीएल
भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है. यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी.
9. (a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
खगोल विज्ञान के क्षेत्र में उनकी अभूतपूर्व योगदान के लिए, भारतीय मूल के प्रोफेसर श्रीनिवास आर. कुलकर्णी को 2024 के लिए खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार (Shaw Prize) से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में वह कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है. उन्होंने अपनी पीएच.डी. 1983 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से की थी. शॉ प्राइज, खगोल क्षेत्र में दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवार्ड है.
10. (a) वियतनाम
वियतनामी संसद ने हाल ही में जनरल टू लैम (General To Lam) को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया है. उन्हें वियतनाम की संसद-नेशनल असेंबली द्वारा 2026 तक के कार्यकाल के लिए चुना गया. वियतनाम में एकल पार्टी (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम) शासन व्यवस्था है. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है.